ओरमांझी (राँची दर्पण)। आज बुधवार को कला संस्कृति एवं खेलकूद विभाग जिला प्रशासन रांची द्वारा आयोजित प्रखण्ड स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल कप प्रतियोगिता का आयोजन एस एस उच्च विद्यालय ओरमांझी में किया गया।
मैच का उद्घाटन पूर्व सांसद राम टहल चौधरी के द्वारा किया गया। वहीं प्रारंभिक दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता में मुख्य रूप से जिला परिषद सदस्या सरिता देवी, प्रमुख प्रखण्ड बुधराम बेदिया, उप प्रमुख जय गोविंद साहू,पंचायत समिति सदस्य अजीत महतो,पंचायत समिति सदस्य कामेश्वर बेदिया,गीता कच्छप ,बिनीता तिर्की,समुंदर पाहन, मानकी राजेन्द्र शाही, रमेश चंद्र उरांव, विधायक प्रतिनिधि प्रेमनाथ मुंडा,सांसद प्रतिनिधि राजेश गुप्ता के आलावे प्रखण्ड ओरमांझी के सभी पंचायत सचिव गण, अन्य कर्मी आदि उपस्थित हुए।
प्रथम मैच जयडीहा बनाम चंद्रा के मध्य होना था, जो चंद्रा की टीम नियत समय में उपस्थित नहीं होने के कारण जयडीहा को वॉक ओवर दिया गया।
दूसरा मैच चुटूपालू को ओरमांझी के खिलाफ वॉक ओवर दिया गया।तीसरा मैच पांचा बनाम हेंदेबिली के मध्य होना खेला गया। निर्धारित समय में दोनों टीम शून्य पर रही।
इसके बाद ट्राई ब्रेकर चार तीन से पांचा ने पराजित किया। चौथा मैच इरबा बनाम कुच्चू के मध्य खेला गया जिसमें ने ट्राई ब्रेकर में तीन दो से ईरबा ने कुच्चु को पराजित किया।
पांचवा मैच ईरबा और बारीडीह के मध्य हुआ, जिसमें ट्राई ब्रेकर में चार एक से बारीडीह ने ईरबा को पराजित किया।