रांची दर्पण डेस्क। रांची रिम्स में बेहतर इलाज की उम्मीद लेकर आये गंभीर मरीजों के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर है। रिम्स प्रशासन ने मरीज हित में सेंट्रल इमरजेंसी के अतिरिक्त विंग को नये साल के पहले दिन से शुरू कर दिया है। इसके लिए कैंसर विंग में 70 बेड स्थापित किये गये हैं।
यहां मुख्य सेंट्रल इमरजेंसी (ट्रॉमा बिल्डिंग में संचालित) में भर्ती वैसे मरीजों को शिफ्ट किया जायेगा, जिसकी स्थिति इलाज के बाद सुधार गयी होगी। इससे राज्य के दूर-दराज क्षेत्रों से आये गंभीर मरीजों को बेड उपलब्ध हो पायेगा।
रिम्स प्रशासन द्वारा अभी इस विंग को शुरू करने के लिए एक नर्स की तैनाती की जायेगी। नये साल की छुट्टी के बाद जब मैनपावर की संख्या बढ़ेगी, तोमुख्य सेंट्रल इमरजेंसी में हमेशा होती है बेड के लिए जद्दोजहद रिम्स के मुख्य सेंट्रल इमरजेंसी में करीब 60 बेड हैं, लेकिन यहां प्रतिदिन बेड की क्षमता से दोगुना मरीज भर्ती होते हैं।
बेड की क्षमता से अधिक मरीजों के रेफर होकर आने से बेड के लिए परिजनों को जद्दोजहद करनी पड़ती है। एंबुलेंस में मरीज घंटों इंतजार करते हैं। इससे कई बार सेंट्रल इमरजेंसी में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों के बीच नोकझोंक भी होती है। 70 बेड के अतिरिक्त विंग के शुरू होने से इस परेशानी के कम होने की उम्मीद है।
सेंट्रल इमरजेंसी में गंभीर मरीजों की भीड़ के कारण अक्सर बेड को लेकर परेशानी होती है। इसी परेशानी को कम करने के लिए 70 बेड के अतिरिक्त सेंट्रल इमरजेंसी नये साल में शुरू की जा रही है।
नये साल में छुट्टी की वहज से रेफर मरीजों की भीड़ बढ़ गयी है, इसके कारण मरीज हित में इस विंग को शुरू किया जा रहा है। डॉक्टर, नर्स और पारा मेडिकल की संख्या बढ़ायी जायेगी।
हालांकि, रिम्स प्रशासन का कहना है कि विधिवत उदघाटन जल्द ही कराया जायेगा। इस विंग का आधिकारिक उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री और स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव से कराया जायेगा।









