ओरमांझी (रांची दर्पण)। भगवान बिरसा जैविक उद्यान के बाहर वाहनों से खुलेआम की जा रही अवैध पार्किंग वसूली का मामला अब डीजीपी तक पहुंच गया है। हटिया निवासी ओम शंकर गुप्ता ने इस गंभीर मुद्दे को लेकर पुलिस महानिदेशक (DGP) और वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP) से लिखित शिकायत की है।
श्री गुप्ता के अनुसार जब वह भगवान बिरसा जैविक उद्यान ओरमांझी पहुंचे तो देखा कि उद्यान में आने वाले पर्यटकों से प्रति वाहन 50 रूपए की अवैध पार्किंग वसूली की जा रही है इस संबंध में झारखंड जू अथॉरिटी से शिकायत करने पर स्पष्ट बताया गया कि यह पूरी तरह अवैध है और पार्क प्रशासन द्वारा किसी प्रकार का पार्किंग शुल्क निर्धारित नहीं किया गया है।
इस अवैध वसूली की सूचना पहले ही ओरमांझी थाना को दी जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। अवैध पार्किंग वसूली के कारण न सिर्फ आम नागरिक और पर्यटक परेशान हैं, बल्कि इससे शासन-प्रशासन की छवि भी धूमिल हो रही है और प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े करती है।
अवैध पार्किंग वसूली में संलिप्त व्यक्तियों पर तत्काल कार्रवाई, ओरमांझी थाना पुलिस द्वारा अब तक की कार्रवाई की जांच और भविष्य में ऐसी अवैध वसूली न हो, इसके लिए स्थायी व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की गई है। अवैध वसूली करने वाले लोग सैलानियों के वाहन को उद्यान के अंदर प्रवेश करने से रोककर सड़क किनारे वाहन खड़ा करवाते हैं और अवैध शुल्क वसूलते हैं।
वहीं, ओरमांझी थाना प्रभारी का कहना है कि पेट्रोलिंग पुलिस को ऐसे अवैध वसूली करने वालों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है। चिन्हित किए जाने पर संबंधित लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
वहीं उद्यान प्रशासन ने भी उद्यान के बाहर पर्यटकों के वाहनों से अवैध वसूली होने की बात स्वीकार की और कहा कि उद्यान परिसर के अंदर पार्किंग में वाहनों की सुरक्षा और सुविधा के लिए शुल्क ली जाती है। उद्यान के बाहर की जिम्मेदारी उद्यान प्रशासन की नहीं है।










One Comment