अन्य
    Friday, December 26, 2025
    अन्य

      अंजुमन जमीयतुल मोमिनीन निज़ामबाद कुटे का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न

      ओरमांझी (मोहसीन आलम)। अंजुमन जमीयतुल मोमिनीन निज़ामबाद कुटे की चुनाव को लेकर रविवार को कुटे मदरसा परिसर में गांव स्तर की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में पुराने अंजुमन कमेटी को भंग कर नये कमेटी का गठन किया गया।

      अंजुमन कमेटी के चुनाव को लेकर चुनाव कमेटी का गठन किया गया था,जिसमें कन्वीनर अफजल हुसैन एवं अफजाल अंसारी व मुख्य चुनाव संरक्षक के रूप में मुंतज़िर अहमद रजा थे। चुनाव कमेटी के निगरानी में शांतिपूर्ण तरीके से कमेटी का चुनाव संपन्न हुआ। चुनाव में रकीब अंसारी को सदर चुना गया, वहीं मोहम्मद खुर्शीद को सेक्रेटरी व नवाज शरीफ को खजांची पद पर चुना गया।

      मालूम हो कि गांव के सभी घरों से एक सदस्य को वोट देने का अधिकार दिया गया था। जिसमें कुल 318 घरों से 289 वोटरों ने अपने मत का सदुपयोग किया और अपने पसंदीदा उम्मीदवार को जीत दिलाया। इस चुनाव में सदर पद पर दो उम्मीदवार खड़े थे। जिसमें रकीब अंसारी को 281 और सज्जाद अंसारी को 104 लोगों का मत प्राप्त हुए।

      इस तरह सदर पद पर रकीब अंसारी की जीत हुई। वहीं सेक्रेटरी पद पर जीत हासिल करने वाले मोहम्मद खुर्शीद को 152 एवं दूसरे स्थान पर रहने वाले अमीर हमजा अंसारी को 135 वोट मिले।

      खजांची पद में नवाज शरीफ ने मंसूर अंसारी को 9 वोटों के अंतराल से पीछे छोड़ा। नवाज शरीफ को 145 व मंसूर अंसारी को 136 वोट मिले। चुनाव की घोषणा के बाद नए सदर सेक्रेटरी व खजांची को चुनाव कमेटी द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया।

      इस मौके पर चुनाव कमेटी के मुख्य संरक्षक मुन्तज़िर अहमद रजा ने सभी नवनियुक्त जिम्मेदारों को मुबारकबाद देते हुए कहा कि गांव वालों ने आप सभी पर विश्वास कर आप लोगों को बड़ी जवाबदेही दी है। अपने जिम्मेदारियां को पूरी ईमानदारी से निर्वहन करें।

      वहीं नए सदर रकीब अंसारी ने कहा कि सभी लोगों के हर सुख दुख में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेगें। वहीं सेक्रेटरी मोहम्मद खुर्शीद ने कहा कि गांव की खुशहाली और विकास के लिए कार्य करें। वहीं खजांची नवाज़ शरीफ़ ने कहा कि गांव के तालीम, मस्जिद मदरसा कब्रिस्तान, स्कूल पर विशेष ध्यान दी जायेगी।  पैसा का रख-रखाव सही तरीके से किया जाएगा।

      वहीं यह भी फैसला लिया गया कि नायब सदर, नायब सेक्रेटरी सहित अन्य जिम्मेदारों की चयन अगली बैठक में किया जाएगा। बैठक में  सैकड़ो लोग शामिल थे।

      - Advertisment -

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

      RELATED ARTICLES
      - Advertisment -

      Most Popular

      - Advertisment -