अन्य
    Thursday, October 30, 2025
    अन्य

      छात्रों ने 6 विज्ञापन रद्द करने के विरोध में सीएम का पुतला फूंका

      राँची दर्पण डेस्क। झारखंड के छह विज्ञापन रद्द करने के विरोध में छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो के नेतृत्व में हजारों छात्रों ने रांची कॉलेज चौक (गुटका चौक) पर उतरकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया गया।

      इस मौके पर छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो ने कहा कि वर्तमान हेमंत सरकार नियुक्ति वर्ष के नाम पर नियुक्ति रद्द वर्ष मना रही है। लेकिन छह विज्ञापन विशेष शाखा, उत्पाद सिपाही, कारा चालक, सचिवालय सीजीएल एवं एएनएम को रद्द करके सरकार छात्रों के अधिकार का हनन कर उनके सुनहरे भविष्य को बर्बाद कर दिया है।  विज्ञापन रद्द करना छात्र विरोधी और पीड़ादायक नीति है।

      उन्होंने छात्रों के सुनहरे भविष्य के लिए हेमंत सोरेन को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार विज्ञापन रद्द करना बंद करे और खतियान के आधार स्थानीय नीति लागू करके, ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण लागू करके तथा क्षेत्रीय और जनजाति भाषा अनिवार्य रूप से लागू करके तत्काल नियुक्ति निकाले, अन्यथा झारखंड छात्रों का बड़ा आंदोलन होगा।

       

       

      RELATED ARTICLES
      - Advertisment -

      Most Popular

      - Advertisment -

      Recent Comments