फीचर्ड

राँची एसएसपी ने कई थानेदारों समेत 20 पुलिस अफसरों का किया तबादला

राँची दर्पण डेस्क। रांची एसएसपी किशोर कौशल ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 20 पुलिस पदाधिकारियों को तबादला कर दिया है।

सपन कुमार महथा को रातू का थानेदार बनाया गया है। वहीं आभास कुमार को पुलिस केंद्र भेज दिया गया है।

अहमद अली को लालपुर के यातायात थाना प्रभारी बनाया गया है। वहीं जॉन मुर्मू को पुलिस केंद्र भेज दिया गया है।

नवल किशोर प्रसाद को जगरनाथपुर के यातायात थाना प्रभारी बनाया गया है, वहीं अरुण कुमार को बेड़ो अंचल भेज दिया गया है।

अरगोड़ा थाना में पदस्थापित सुमित कुमार सिंह को मेसरा ओपी प्रभारी बनाया गया है। वहीं विपुल कुमार ओझा को पुलिस केंद्र भेज दिया गया है।

Ranchi SSP transferred 20 police officers including many SHOs

Ranchi Darpan / Mukesh bhartiy

वरीय पत्रकार मुकेश भारतीय (Mukesh Bhartiy) पिछले 35 वर्षों से समाचार लेखक, संपादक और संचार विशेषज्ञ के रूप में सक्रिय हैं। उन्हें समसामयिक राजनीतिक घटनाओं, सामाजिक मुद्दों और क्षेत्रीय समाचारों पर गहरी समझ और विश्लेषणात्मक अनुभव है। उनका उद्देश्य ताज़ा खबरें, विश्वसनीय रिपोर्टिंग और प्रासंगिक दृष्टिकोण को पाठकों तक ईमानदारी से पहुँचाना है। एक्सपर्ट मीडिया न्यूज़ (Expert Media News) सर्विस द्वारा प्रकाशित-प्रसारित राँची दर्पण (Ranchi Darpan) के माध्यम से वे राजधानी राँची और उसके आसपास से जुड़ी स्थानीय खबरें, प्रशासनिक मुद्दे एवं राजनीतिक विश्लेषण प्रस्तुत करते हैं। वे मानते हैं कि स्थानीय पत्रकारिता का उद्देश्य केवल खबर देना नहीं, बल्कि सच को जिम्मेदारी, प्रमाण और जनहित के साथ सामने रखना है। ताकि एक स्वस्थ समाज और स्वच्छ व्यवस्था की परिकल्पना साकार हो सके।