खेल-कूदबिग ब्रेकिंग

MI vs DC: हरमन ब्रिगेड ने रचा इतिहास, WPL 2023 में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर जीता पहला खिताब

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला मेग लैनिंग ने लिया। दिल्ली को दूसरे ओवर में ही दो झटके लगे। वॉन्ग ने शेफली और एलिस कैप्सी को आउट किया। मेग लैनिंग ने 35 रन बनाए। वह रन आउट हुईं।

स्पोर्ट्स डेस्क। मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स बीच महिला प्रीमियर लीग के उद्घाटन सीजन का फाइनल खेला गया। मुंबई इंडियंस ने दिल्ली को हराकर पहला WPL खिताब जीता। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 131 रन बनाए। वॉन्ग और मैथ्यूज ने तीन-तीन विकेट लिए। अमीलिया केर को दो विकेट मिले।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला मेग लैनिंग ने लिया। दिल्ली को दूसरे ओवर में ही दो झटके लगे। वॉन्ग ने शेफली और एलिस कैप्सी को आउट किया। मेग लैनिंग ने 35 रन बनाए। वह रन आउट हुईं। वॉन्ग ने जेमिमा को भी आउट किया। एक समय दिल्ली का स्कोर 15.6 ओवर में 9 विकेट पर 79 रन था।

राधा और शिखा ने की रिकॉर्ड साझेदारी

इसके बाद राधा यादव (नाबाद 27) और शिखा पांडे (नाबाद 27) ने आखिरी विकेट के लिए 24 गेंद में नाबाद 52 रन की साझेदारी की। साथ ही दिल्‍ली कैपिटल्‍स को 131 रनों तक पहुंचा दिया। यह 10वें विकेट के लिए महिला टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ी साझेदारी है। मुंबई को मैच जीतने के लिए 132 रन चाहिए।

सिवर-ब्रंट ने जड़ा नाबाद अर्धशतक

132 रन के जवाब में मुंबई भी शुरुआत खराब रही। दूसरे ओवर में यास्तिका भाटिया राधा यादव का शिकार बनीं। टीम का स्कोर जब 23 रन था तब हेली मैथ्यूज भी आउट हो गईं। दो विकेट गिरने के बाद मुंबई दबाव में आ गई। सिवर-ब्रंट और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने स्कोर बोर्ड को आगे बढ़ाया। हमरनप्रीत कौर जब 37 रन के निजी स्कोर पर थीं तो वह रन आउट हो गईं। उसक वक्त टीम का स्कोर 95 रन था।

मुंबई को आखिरी दो ओवर में 21 रन की जरूरत थी। 19वें ओवर की पहली गेंद पर चौका मारकर सिवर-ब्रंट ने अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद अमीलिया ने दो लगातार चौके लगाए। 19वें ओवर में 16 रन बने। आखिरी ओवर में सिवर ने चौका लगाकर टीम को जीत दिला दी। सिवर-ब्रंट ने नाबाद 60 रन की पारी खेली। अमीलिया केर 14 रन बनाकर नाबाद रहीं।

ALSO WATCH:

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker