बिग ब्रेकिंग

डूमरदगा बाल सुधार गृह में छापेमारी में चाकू, कैंची, चिलम, मोबाइल, गुटखा, सिगरेट, खैनी आदि बरामद

राँची दर्पण डेस्क। झारखंड की राजधानी शहर के सदर थाना क्षेत्र के डूमरदगा स्थित बाल सुधार गृह में शनिवार को छापेमारी हुई।

छापेमारी के दौरान पुलिस ने बाल बंदियों द्वारा छुपा कर रखे गए, चाकू, कैंची, चिलम, मोबाइल, गुटखा, सिगरेट, खैनी आदि बरामद किए हैं।

बाल सुधार गृह के आंतरिक प्रभारी कर्नल ज्योति सिंह के नेतृत्व में सदर थाना पुलिस की एक टीम ने पूरे वार्ड की तलाशी ली।  बाल बंदियों ने आपत्तिजनक सामानों को बाथरूम, कचरा आदि में छुपा कर रखा था।

बता दें कि बाल सुधार गृह में बंद बाल कैदी ने दूसरी बार 24 फरवरी को आत्महत्या का प्रयास किया था।

 

इससे पहले बाल कैदी ने बीते 18 फरवरी की सुबह फिनाइल पीकर आत्महत्या का प्रयास किया था, जिसके बाद उसे रिम्स में भर्ती कराया गया था।

रिम्स से ठीक होने के बाद बाल कैदी दोबारा बाल सुधार गृह गया था। जहां पर उसने फिर से आत्महत्या की कोशिश की, इसके बाद उसे रिम्स में भर्ती कराया गया था।

Related Articles

error: Content is protected !!