मेसरा (रांची दर्पण)। बीआईटी मेसरा ओपी थाना क्षेत्र के केदल में हाइटेंशन तार की चपेट में आने से फुटबॉलर की मौत हो गई।
मंगलवार को केदल गांव में रेलवे पुल के पास जलमीनार के सामने पानी भरा हुआ था। पानी में हाइटेंशन तार के सटे होने से करंट आ गया था। इसकी चपेट में आने से फुटबॉल खिलाड़ी आकाश पाहन उर्फ टोबो की मौत हो गई।
करंट लगने के बाद साथी खिलाड़ी आकाश को इलाज के लिए तुरंत रिम्स ले गये। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है।
ग्रामीणों ने बताया कि आकाश मंगलवार को हजारीबाग में फुटबॉल मैच खेलने जाने वाला था। उससे पहले करंट लगने से उसकी मौत हो गई।
इस बीच प्रशासन की ओर से किसी तरह के विवाद या बवाल से बचाव को लेकर वहां अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।
- संगठन को प्रखंड स्तर पर मजबूत करने को लेकर कांग्रेसियों की बैठक में उभरा असंतोष
- रांची वनडेः टीम भारत की दक्षिण अफ्रीका पर 7 विकेट से धमाकेदार जीत, श्रेयस अय्यर मैन ऑफ द मैच
- ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर निकाला गया जुलूस-ए-मोहम्मदी
- साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट खोकर भारतीय टीम को दिया 279 रनों का लक्ष्य
- एक ऐसा रेलवे स्टेशन, जहां ढाई साल से एक भी यात्री नहीं आया और हालत… !