खेल-कूद

खेलो झारखंड जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में ओरमांझी के छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

ओरमांझी (रांची दर्पण)। मंगलवार को खेलो झारखंड के तहत मोराबादी फुटबॉल स्टेडियम में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें ओरमांझी प्रखंड के बच्चों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर अपने अपने विद्यालय तथा प्रखण्ड का नाम रोशन किया।

Kavya Vaibhav of Aniruddha Prasad Vimal composed by Mukesh inaugurated with child hands 1जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में जिले के 19 प्रखंडों के वर्ग नवम से बारहवीं  तक के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय ओरमांझी के कृष्णा महतो ने 3000 मीटर में प्रथम स्थान, 200 मीटर दौड़ में सनोवर परवीन ने तृतीय स्थान तथा शोट फुट (गोला फेंक) में मो. आसिक रजा खान ने भी तृतीय स्थान प्राप्त किया।

वही प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय सदमा के राजेश मुंडा ने 800 मीटर दौड़ में तृतीय स्थान व 1500 मीटर दौड़ में सदमा स्कूल के ही राजू मुंडा ने तृतीय स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय के नाम रोशन किया।

ओरमांझी प्रखंड विजेता खिलाड़ियो को बीईईओ सीमा कुमारी, बीपीओ रीना यादव आदि ने मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

Ranchi Darpan

वरीय पत्रकार मुकेश भारतीय (Mukesh Bhartiy) पिछले 35 वर्षों से समाचार लेखक, संपादक और संचार विशेषज्ञ के रूप में सक्रिय हैं। उन्हें समसामयिक राजनीतिक घटनाओं, सामाजिक मुद्दों और क्षेत्रीय समाचारों पर गहरी समझ और विश्लेषणात्मक अनुभव है। उनका उद्देश्य ताज़ा खबरें, विश्वसनीय रिपोर्टिंग और प्रासंगिक दृष्टिकोण को पाठकों तक ईमानदारी से पहुँचाना है। एक्सपर्ट मीडिया न्यूज़ (Expert Media News) सर्विस द्वारा प्रकाशित-प्रसारित राँची दर्पण (Ranchi Darpan) के माध्यम से वे राजधानी राँची और उसके आसपास से जुड़ी स्थानीय खबरें, प्रशासनिक मुद्दे एवं राजनीतिक विश्लेषण प्रस्तुत करते हैं। वे मानते हैं कि स्थानीय पत्रकारिता का उद्देश्य केवल खबर देना नहीं, बल्कि सच को जिम्मेदारी, प्रमाण और जनहित के साथ सामने रखना है। ताकि एक स्वस्थ समाज और स्वच्छ व्यवस्था की परिकल्पना साकार हो सके।