Home राँची कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सरहुल पूजा-पर्व मनाने का निर्णय

कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सरहुल पूजा-पर्व मनाने का निर्णय

0

27 मार्च, ओरमांझी (रांची दर्पण)। आज शनिवार को सरहुल पूजा की तैयारी को लेकर झारखंड प्रदेश आदिवासी सरना पड़हा समाज के तत्वाधान में मुन्ना पतरा, चकला में एक बैठक किया गया।

इस बैठक में निर्णय लिया गया कि आने वाले सरहुल  पर्व एवं पूजा को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। लेकिन यह भी निर्णय लिया गया कि कोरोना वैश्विक महामारी को देखते हुए सरकार की गाइडलाइन का भी पालन किया जाएगा।

चूंकि आदिवासियों का एवं सरना धर्मावलंबियों का सरहुल पर बहुत बड़ा पर्व है। जिसमें प्रकृति का पूजा पाठ किया जाता है और आपने घर गांव समाज  राज्य एवं देश के खुशहाली के लिए और प्रकृति की रक्षा के लिए पूजा पाठ करना पर्व त्यौहार मनाना बहुत आवश्यक है।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से शामिल झारखंड प्रदेश आदिवासी सरना पड़हा समाज के संरक्षक रमेश उरांव, चकला मुखिया बीना देवी, सोमरा उरांव, भादो उरांव, बैठक का संचालन करता काशीनाथ पाहन, सुकरा मुंडा, सोनाराम मुंडा, जगमोहन मुंडा, जेठू मुंडा, विनीता कुजूर,  सीता देवी,  पाहान पुजारी दिल रंजन पाहन, फेकन पाहन, बबलू मुंडा आदि शामिल थे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version