अन्य
    Friday, April 19, 2024
    अन्य

      रांची एसएसपी ऑफिस के क्लर्क को एसीबी ने ₹5000 लेते घूस लेते रंगे हाथ दबोचा

      राँची दर्पण डेस्क। राजधानी रांची के समाहरणालय भवन स्थित एसएसपी कार्यालय से एसीबी की टीम ने घूस लेते हुए दीपक नामक क्लर्क को गिरफ्तार किया है।

      खबरों के मुताबिक क्लर्क दीपक किसी काम के लिए 5000 रुपए की रिश्वत की मांग कर रहे थे। इस मामले की जानकारी एसीबी को दी गई।

      एसीबी की टीम ने क्लर्क दीपक को घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। एसीबी की टीम फिलहाल गिरफ्तार क्लर्क दीपक से पूछताछ कर रही है।

      खबरों के अनुसार आरोपी दीपक कुमार पेंशन और टीए संबंधी कार्य के लिए रिश्वत की मांग रहे थे। परिवादी शैलेश कुमार पांडे वर्तमान में प्र. अवर निरीक्षक के पद पर कार्यरत हैं और 31 मार्च को सेवानिवृत्त होने वाले हैं।

      वे पेंशन और टीए संबंधी कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय रांची के जीपीएफ प्रभारी दीपक कुमार के द्वारा रिश्वत की मांग की गई थी।

      इसके बाद मामले की शिकायत एसीबी से की गई। इसके बाद एसीबी की टीम कार्रवाई करते हुए आरोपी लिपिक दीपक कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

       

      अफ्रीका के माली से राँची पहुंचे प्रवासी मजदूर, सीएम का जताया आभार

      मोरहाबादी कालू लामा हत्याकांड में सहयोगी समेत 2 शूटर गिरफ्तार

      राँची का अमूल्य धरोहर टैगोर हिल, जहाँ से रांची शहर का दिखता है अद्भुत नजारा

      320 फीट की उंचाई से छलकती झारखंड का विश्व प्रसिद्ध हुंडरू जलप्रपात

      क्षेत्रीय भाषा अतिक्रमण के विरोध में युवाओं ने की पदयात्रा, लगाए सरकार विरोधी नारे

      संबंधित खबर
      error: Content is protected !!