अन्य
    Thursday, September 19, 2024
    अन्य

      बीआईटी मेसरा थाना क्षेत्र में 3 दिन से लापता युवक का शव कुएं से बरामद

      ओरामांझी (रांची दर्पण)। राजधानी रांची के बीआईटी मेसरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत केदल से लापता 21 वर्षीय युवक दीपक कुमार का शव एक कुएं से बरामद हुआ है।

      शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस ने सदल-बल उक्त घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कुएं से निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है। शव की शिनाख्त केदल पंचायत के रहने वाले स्व. ललित महतो उर्फ लोली के पुत्र दीपक कुमार महतो के रूप में हुई है।

      युवक पिछले 9 सितंबर की संध्या करीब 7 बजे से लापता था। इस संबंध में उसकी गुमशुदगी की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी थी। वहीं शव के मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है।

      बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह किसी बकरी चराने गए ग्रामीण ने कुएं में शव को देखा। उसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी।

      वहीं थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह ने बताया कि हत्या है या आत्महत्या इस बात खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही हो सकता है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है। बहुत जल्द इस इस मामले का खुलासा हो जाएगा।

      संबंधित खबरें
      एक नजर
      error: Content is protected !!