Home पुलिस सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने वाले निगमकर्मियों पर होगी कार्रवाई

सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने वाले निगमकर्मियों पर होगी कार्रवाई

0

“इन दिनों रांची में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। ऐसे में कर्मियों का सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करना काफी चिंताजनक है…

रांची दर्पण डेस्क। राजधानी रांची नगर निगम की कार्यशैली से नाराज हजारों सफाईकर्मी एक बार फिर गोलबंद हो गये हैं।ranchi corona social 2

दरअसल कोरोना काल में सफाईकर्मियों के कामों को प्रोत्साहित करने के लिए वेतन के साथ 2000 रूपये अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि दी जा रही थी। मार्च, अप्रैल और मई माह के वेतन में यह प्रोत्साहन राशि तो दी गयी।

लेकिन जून माह के वेतन में यह राशि को रोक दी गयी। इससे नाराज निगम के हजारों सफाईकर्मी शुक्रवार को गोलबंद हो गये। प्रोत्साहन राशि रोके जाने से नाराज हजारों कर्मियों ने चर्च रोड में एक आपात बैठक बुलायी।

उसके बाद सभी कर्मियों ने फिरायालाल चौक के पास जाम लगाया और निगम के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान निगमकर्मियों ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां भी उड़ायी।

सफाईकर्मी संघ के अध्यक्ष दयानंद का कहना है कि निगम पिछले कई दिनों से सफाईकर्मियों को छलने का काम कर रहा है। कोरोना संक्रमण में 2000 रूपये प्रोत्साहन राशि को रोका जाना कतई सही नहीं है। इस महामारी में भी हजारों कर्मी जान जोखिम में डालकर काम कर रहे हैं। एक अध्यक्ष होने के नाते वे चाहते हैं कि निगम अपने कर्मियों के किये हर वादों को पूरा करें।

वार्ता के लिए प्रदर्शनस्थल पर पहुंची मेयर आशा लकड़ा ने कहा है कि कोरोना काल में निगम पहले ही करोड़ो रूपये खर्च कर चुका है। लेकिन अभी आर्थिक संकट के दौर में निगम के पास भी राशि की कमी है। इसके लिए निगम ने पहले ही हेमंत सरकार से आर्थिक मदद मांगी थी। लेकिन सरकार से अभी तक कोई सहयोग नहीं मिला है।

अगर हेमंत सरकार निगम को कोई आर्थिक मदद नहीं देती है, तो निगम कर्मियों को मदद कहां से कर पाएगा। हालांकि निगम सरकार से यह अनुरोध कर रही है कि तत्काल निगम को पैसा दें, ताकि कर्मियों को प्रोत्साहन राशि दी जा सके।

वहीं कोतवाली डीएसपी ने कहा है कि निगमकर्मियों पर सोशल डिस्टेंसिंग के पालन नहीं करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

सफाईकर्मियों के नाराजगी के बीच आरएमसी ने अपने कर्मियों के वेतन में बदलाव किया है। पहले एक अकुशल मजदूरों को 267 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से वेतन मिलता था। जिसे बढ़ाकर अब करीब 295 कर दिया गया है।

वहीं अद्धकुशल मजदूरों को 314 रूपये, कुशल को 405, अतिकुशल को 471 और लिपिकीय को 406 रूपये प्रतिदिन का वेतन निर्धारित किया गया है।

उप नगर आयुक्त के जारी निर्देश में कहा गया है कि दैनिक वेतन पर कार्यरत सभी सफाईकर्मियों को यह लाभ बीते वर्ष अक्टूबर माह से मिलेगा।

error: Content is protected !!
Exit mobile version