
रांची दर्पण डेस्क। राजधानी रांची के सदर अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं को और सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया जा रहा है। अस्पताल परिसर में 26 बेड की अत्याधुनिक हाई डिपेंडेंसी यूनिट (एचडीयू) की स्थापना की जा रही है, जो गंभीर मरीजों के इलाज में मील का पत्थर साबित होगी।
इसके लिए आधुनिक बेड, मॉनिटरिंग सिस्टम और जीवन रक्षक उपकरणों की खरीद प्रक्रिया जारी है। संभावना जताई जा रही है कि मार्च से पहले यह यूनिट पूरी तरह से कार्यशील हो जाएगी।
सिविल सर्जन डॉ. प्रभात कुमार के अनुसार, यह एचडीयू अस्पताल में पहले से संचालित 30 बेड की इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) और क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) के अतिरिक्त होगी। एचडीयू को आईसीयू और सामान्य वार्ड के बीच की कड़ी के रूप में विकसित किया जा रहा है। ताकि मरीजों को चरणबद्ध और सुरक्षित उपचार मिल सके।
स्टेप-डाउन यूनिट की तरह करेगी कामः एचडीयू को विशेष रूप से स्टेप-डाउन यूनिट की तर्ज पर तैयार किया जा रहा है। आईसीयू से स्थिर हो चुके मरीजों,जैसे बड़ी सर्जरी के बाद, हार्ट अटैक, सांस की गंभीर समस्या या स्ट्रोक से उबर रहे रोगियों को सीधे सामान्य वार्ड में भेजने के बजाय कुछ दिनों तक यहां रखा जाएगा। इससे मरीजों की स्थिति पर लगातार निगरानी संभव होगी और जटिलताओं का खतरा कम होगा।
पोस्ट-ऑपरेटिव मरीजों को मिलेगा विशेष लाभः इस यूनिट में पोस्ट-ऑपरेटिव मरीजों के लिए विशेष नर्सिंग देखभाल की व्यवस्था होगी। हाई फ्लो ऑक्सीजन, निरंतर मॉनिटरिंग, त्वरित मेडिकल रिस्पॉन्स और जरूरत पड़ने पर वेंटिलेशन सपोर्ट जैसी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। डॉक्टरों और प्रशिक्षित नर्सिंग स्टाफ की निगरानी में मरीजों के महत्वपूर्ण पैरामीटर पर चौबीसों घंटे नजर रखी जाएगी।
रिम्स रेफर करने की जरूरत होगी कमः एचडीयू के शुरू होने से सदर अस्पताल में आईसीयू बेड पर दबाव कम होगा और गंभीर मरीजों को रिम्स जैसे बड़े संस्थानों में रेफर करने की आवश्यकता में भी कमी आएगी। इससे न केवल मरीजों और उनके परिजनों को राहत मिलेगी, बल्कि समय पर इलाज मिलने से जान बचने की संभावनाएं भी बढ़ेंगी।
स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में बड़ा कदमः स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि एचडीयू की स्थापना से सदर अस्पताल की उपचार क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। यह पहल जिला स्तर पर गंभीर रोगियों को उन्नत और सुरक्षित इलाज उपलब्ध कराने की दिशा में एक मजबूत प्रयास है, जो आने वाले समय में रांची और आसपास के इलाकों के मरीजों के लिए बेहद लाभकारी साबित होगी।










