आस-पासगांव-देहात

ओरमांझी के डहु में प्रदर्शनी सह मेला का आयोजन

ओरमांझी (रांची दर्पण)। बुधवार को ओरमांझी के डहू में प्रदर्शनी सह मेला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित सारे अतिथिगण का स्वागत गान से स्वागत किया गया।

Exhibition cum fair organized in Dahu of Ormanjhi 1प्रदर्शनी सह मेला में बांस से बने वस्तुओं के सामान, सजावट के सामान, लाह से बनी हुई चूड़ियां जो हमारी ग्रामीण दीदी, कमला देवी, पुतकी देवी, जितनी देवी, रुपन देवी, महावीर माली और भी कई पुरुष और दीदीयां मिलकर यह सारे सामान का निर्माण करते हैं।

छठ पर्व नजदीक आ रही है, इसके लिए भी डहु गांव में जितने भी माली समाज के परिवार हैं वह सारे लोग दौरा ,सूप, छोटा सूप बनाने के लिए लगे हुए हैं कि जल्द से जल्द व इन सामानों को बाजार में बेच सकें।

अभी सूप का दाम एक सौ से लेकर एक सौ पचास रुपये तक के डिजाइनर सूप , बडा दौरा दो सौ से चार सौ रूपए यह लोग बना रहे हैं और बाजार के दिन बाजार में बेचने के लिए जाएंगे इसके लिए सभी सखी मंडल की दीदीयां मिलकर काम कर रहे हैं।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker