आस-पासगांव-देहात

ओरमांझी के डहु में प्रदर्शनी सह मेला का आयोजन

ओरमांझी (रांची दर्पण)। बुधवार को ओरमांझी के डहू में प्रदर्शनी सह मेला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित सारे अतिथिगण का स्वागत गान से स्वागत किया गया।

Exhibition cum fair organized in Dahu of Ormanjhi 1प्रदर्शनी सह मेला में बांस से बने वस्तुओं के सामान, सजावट के सामान, लाह से बनी हुई चूड़ियां जो हमारी ग्रामीण दीदी, कमला देवी, पुतकी देवी, जितनी देवी, रुपन देवी, महावीर माली और भी कई पुरुष और दीदीयां मिलकर यह सारे सामान का निर्माण करते हैं।

छठ पर्व नजदीक आ रही है, इसके लिए भी डहु गांव में जितने भी माली समाज के परिवार हैं वह सारे लोग दौरा ,सूप, छोटा सूप बनाने के लिए लगे हुए हैं कि जल्द से जल्द व इन सामानों को बाजार में बेच सकें।

अभी सूप का दाम एक सौ से लेकर एक सौ पचास रुपये तक के डिजाइनर सूप , बडा दौरा दो सौ से चार सौ रूपए यह लोग बना रहे हैं और बाजार के दिन बाजार में बेचने के लिए जाएंगे इसके लिए सभी सखी मंडल की दीदीयां मिलकर काम कर रहे हैं।

 

Ranchi Darpan

वरीय पत्रकार मुकेश भारतीय (Mukesh Bhartiy) पिछले 35 वर्षों से समाचार लेखक, संपादक और संचार विशेषज्ञ के रूप में सक्रिय हैं। उन्हें समसामयिक राजनीतिक घटनाओं, सामाजिक मुद्दों और क्षेत्रीय समाचारों पर गहरी समझ और विश्लेषणात्मक अनुभव है। उनका उद्देश्य ताज़ा खबरें, विश्वसनीय रिपोर्टिंग और प्रासंगिक दृष्टिकोण को पाठकों तक ईमानदारी से पहुँचाना है। एक्सपर्ट मीडिया न्यूज़ (Expert Media News) सर्विस द्वारा प्रकाशित-प्रसारित राँची दर्पण (Ranchi Darpan) के माध्यम से वे राजधानी राँची और उसके आसपास से जुड़ी स्थानीय खबरें, प्रशासनिक मुद्दे एवं राजनीतिक विश्लेषण प्रस्तुत करते हैं। वे मानते हैं कि स्थानीय पत्रकारिता का उद्देश्य केवल खबर देना नहीं, बल्कि सच को जिम्मेदारी, प्रमाण और जनहित के साथ सामने रखना है। ताकि एक स्वस्थ समाज और स्वच्छ व्यवस्था की परिकल्पना साकार हो सके।