रांची दर्पण डेस्क। बीती दीपावली की रात रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड में खड़ी मूनलाइट नामक बस में आग लग गयी। आग लगने की वजह से बस में सो रहे दो लोगों की जल कर मौत हो गई।
दोनों मृतकों की पहचान मदन महतो और इब्राहिम के रूप में हुई है। इन दोनों को बस का ड्राइवर और खलासी बताया जा रहा है।
बस में दीया जलाने से लगी आगः बताया जा रहा है कि यह देर रात घटी है। फिलहाल खादगढ़ा टीओपी मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार बस रांची से सिमडेगा मार्ग पर चलती थी। पुलिस के मुताबिक दीपावली की रात दीया जला कर बस में रखने की वजह से आग लगी है।
- प्रमंडलीय आयुक्त की उपस्थिति में आपकी सरकार आपके द्वार शिविर का आयोजन
- 2 साल की बच्ची को चुराकर बिहार में बेचने की थी तैयारी, अरगोड़ा पुलिस ने आरोपी को दबोचा
- ओरमांझी प्रखंड के हिंदेविली पंचायत में ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ शिविर का आयोजन
- ब्राउन शुगर की तस्करी गिरोह की सरगना मॉडल ज्योति शर्मा समेत 5 गिरफ्तार
- रहस्यः अचानक गर्म हो रहा है रांची के जगन्नाथपुर मंदिर के गर्भगृह का फर्श !