फीचर्ड

रांची खादगढ़ा बस स्टैंडः मूनलाइट बस में दीया से लगी आग, ड्राइवर-खलासी जिंदा राख

Ranchi Khadgarha Bus Stand Moonlight bus caught fire with a lamp driver cleaner alive ashes 1रांची दर्पण डेस्क। बीती दीपावली की रात रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड में खड़ी मूनलाइट नामक बस में आग लग गयी। आग लगने की वजह से बस में सो रहे दो लोगों की जल कर मौत हो गई।

दोनों मृतकों की पहचान मदन महतो और इब्राहिम के रूप में हुई है। इन दोनों को बस का ड्राइवर और खलासी बताया जा रहा है।

बस में दीया जलाने से लगी आगः बताया जा रहा है कि यह देर रात घटी है। फिलहाल खादगढ़ा टीओपी मामले की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार बस रांची से सिमडेगा मार्ग पर चलती थी। पुलिस के मुताबिक दीपावली की रात दीया जला कर बस में रखने की वजह से आग लगी है।

Ranchi Darpan

वरीय पत्रकार मुकेश भारतीय (Mukesh Bhartiy) पिछले 35 वर्षों से समाचार लेखक, संपादक और संचार विशेषज्ञ के रूप में सक्रिय हैं। उन्हें समसामयिक राजनीतिक घटनाओं, सामाजिक मुद्दों और क्षेत्रीय समाचारों पर गहरी समझ और विश्लेषणात्मक अनुभव है। उनका उद्देश्य ताज़ा खबरें, विश्वसनीय रिपोर्टिंग और प्रासंगिक दृष्टिकोण को पाठकों तक ईमानदारी से पहुँचाना है। एक्सपर्ट मीडिया न्यूज़ (Expert Media News) सर्विस द्वारा प्रकाशित-प्रसारित राँची दर्पण (Ranchi Darpan) के माध्यम से वे राजधानी राँची और उसके आसपास से जुड़ी स्थानीय खबरें, प्रशासनिक मुद्दे एवं राजनीतिक विश्लेषण प्रस्तुत करते हैं। वे मानते हैं कि स्थानीय पत्रकारिता का उद्देश्य केवल खबर देना नहीं, बल्कि सच को जिम्मेदारी, प्रमाण और जनहित के साथ सामने रखना है। ताकि एक स्वस्थ समाज और स्वच्छ व्यवस्था की परिकल्पना साकार हो सके।