खेल-कूदबिग ब्रेकिंग

साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट खोकर भारतीय टीम को दिया 279 रनों का लक्ष्य

रांची दर्पण डेस्क। राजधानी रांची के जेएससीए स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच चल रहा है।

मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का चयन किया और सात विकेट पर भारतीय टीम को 279 का लक्ष्य दिया है। देखना है कि दूसरी पारी में टीम इंडिया क्या कमाल दिखाती है।

बता दें, साउथ अफ्रीका टीम से एडेन मार्करम ने 79 और रीजा हेंड्रिक्स ने 74 रनों की शानदार पारी खेली।

इनके अलावा डेविड मिलर ने नाबाद 35 रनों की उपयोगी पारी खेली। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए।

वहीं वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला।

ODI के कप्तान शिखर धवन की अगुवाई में टीम इंडिया इस सीरीज में 0-1 से पीछे है। इससे पहले लखनऊ में हुए वनडे मैच में भारतीय टीम की बल्लेबाजी फेल हुई थी, लेकिन दूसरे वनडे में टीम इंडिया अपनी गलतियों को दोहराने से बचना चाहेगी।

भारत ने दूसरे वनडे में दो बदलाव किए हैं, टीम ने शहबाज अहमद और वाशिंगटन सुंदर को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker