फीचर्ड

रांची बाल सुधार गृह में उपद्रव करने वाले 19 बंदियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

राँची दर्पण डेस्क। राजधानी रांची के डुमरदगा स्थित बाल सुधार गृह में दो गुटों के बीच हुई मारपीट व उपद्रव मामले में 19 बाल बंदियों के खिलाफ सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। अब इसकी जांच के लिए बंदियो पर प्रोडक्शन वारंट लगेगा। जेल के अंदर रहते हुए मारपीट करने का एक और मुकदमा चलेगा।

बाल सुधार गृह के वरीय गृहपति की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इसमें कहा गया है कि बीते सोमवार की शाम पांच बजे रांची और खूंटी के बाल बंदियों के दो गुट आपस में उलझ गए। दोनों गुटों में जमकर मारपीट हुई।

दोनों गुट के बाल बंदियों की ओर से लाठी डंडे भी चले। कुर्सियों फेंककर भी हमला किया गया। इस घटना में तीन बाल बंदी गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों बाल बंदियों को आनन-फानन में रिम्स में भर्ती कराया गया।

बताया जा रहा है कि रांची और खूंटी के बाल बंदियों के बीच वर्चस्व को लेकर झगड़ा हुआ है। घटना में शामिल कुछ बाल बंदियों को चिन्हित किया गया है।

उन बाल बंदियों को दूसरे बाल सुधार गृह में भेजने की तैयारी की जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

घटना के बाद बाल सुधार गृह में छापेमारी की गई। इसमें चार बाल बंदियों के पास से मोबाइल बरामद किया गया है। जिसे जब्त कर सदर पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

वहीं बाल सुधार गृह के बाल बंदियों की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों को निर्देश दिया गया है कि किसी भी हाल में दोबारा घटना नहीं घटे। अगर ऐसा हुआ तो संबंधित सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

डुमरदगा बाल सुधार गृह में वर्चस्व की जंग, आपस में भिड़े दो गुट, 3 बाल बंदी जख्मी

भगवान बिरसा जैविक उद्यान ओरमाँझी में वायरल निमोनिया से 7 लोमड़ियों की मौत

हाईकोर्ट ने भूमि दखल दिलाने में विफल नामकुम सीओ के वेतन पर लगाई रोक

हाईकोर्ट का आदेशः अब सीबीआई करेगी 34वें राष्ट्रीय खेल घोटाले की जांच

झारखंड में पंचायत चुनाव का ऐलान, जाने कब कहाँ पड़ेंगे वोट, क्या है पूरी तैयारी

Ranchi Darpan

वरीय पत्रकार मुकेश भारतीय (Mukesh Bhartiy) पिछले 35 वर्षों से समाचार लेखक, संपादक और संचार विशेषज्ञ के रूप में सक्रिय हैं। उन्हें समसामयिक राजनीतिक घटनाओं, सामाजिक मुद्दों और क्षेत्रीय समाचारों पर गहरी समझ और विश्लेषणात्मक अनुभव है। उनका उद्देश्य ताज़ा खबरें, विश्वसनीय रिपोर्टिंग और प्रासंगिक दृष्टिकोण को पाठकों तक ईमानदारी से पहुँचाना है। एक्सपर्ट मीडिया न्यूज़ (Expert Media News) सर्विस द्वारा प्रकाशित-प्रसारित राँची दर्पण (Ranchi Darpan) के माध्यम से वे राजधानी राँची और उसके आसपास से जुड़ी स्थानीय खबरें, प्रशासनिक मुद्दे एवं राजनीतिक विश्लेषण प्रस्तुत करते हैं। वे मानते हैं कि स्थानीय पत्रकारिता का उद्देश्य केवल खबर देना नहीं, बल्कि सच को जिम्मेदारी, प्रमाण और जनहित के साथ सामने रखना है। ताकि एक स्वस्थ समाज और स्वच्छ व्यवस्था की परिकल्पना साकार हो सके।