स्वास्थ्य

रांची में कोरोना बेअसर साबित हुआ !

राँची दर्पण डेस्क। शुक्र है कि रांची सहित राज्य के अन्य जिलों में कोरोना जानलेवा साबित नहीं हुआ. अब बहुत तेजी से कोरोना संक्रमण का खतरा कम होने लगा है. इससे लोगों ने राहत की सांस ली है.

हालांकि पूरे राज्य में मुख्य रूप से दो जिलों रांची और जमशेदपुर में ही कोरोना का संक्रमण सिमटा हुआ है। राज्य भर में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है।

तेजी से घटा है कोरोना का संक्रमण
राजधानी रांची में अभी कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 1670 मरीज रांची में और 1464 मरीज जमशेदपुर में हैं।

अगर दोनों जिलों के एक्टिव मरीजों की संख्या को मिला दें तो यह 3164 है, जो राज्य में कुल एक्टिव मरीजों का 70 प्रतिशत से भी ज्यादा है। पिछले 24 घंटे में राज्य में 622 नए मरीज मिले हैं।

वहीं 1506 लोग कोरोना से छुटाकारा पा चुके हैं, यह एक शुभ संकेत है. राजधानी के रिम्स जैसे बड़े अस्पताल में कोरोना संक्रमित लोग रोग मुक्त होकर अपने घर जा रहे हैं.

अब लोग राहत की सांस लेते हुए कहने लगे हैं कि रांची में कोरोना बेअसर साबित हुआ. राज्य सरकार के लिए भी ये राहत भरी खबर है.

Ranchi Darpan

वरीय पत्रकार मुकेश भारतीय (Mukesh Bhartiy) पिछले 35 वर्षों से समाचार लेखक, संपादक और संचार विशेषज्ञ के रूप में सक्रिय हैं। उन्हें समसामयिक राजनीतिक घटनाओं, सामाजिक मुद्दों और क्षेत्रीय समाचारों पर गहरी समझ और विश्लेषणात्मक अनुभव है। उनका उद्देश्य ताज़ा खबरें, विश्वसनीय रिपोर्टिंग और प्रासंगिक दृष्टिकोण को पाठकों तक ईमानदारी से पहुँचाना है। एक्सपर्ट मीडिया न्यूज़ (Expert Media News) सर्विस द्वारा प्रकाशित-प्रसारित राँची दर्पण (Ranchi Darpan) के माध्यम से वे राजधानी राँची और उसके आसपास से जुड़ी स्थानीय खबरें, प्रशासनिक मुद्दे एवं राजनीतिक विश्लेषण प्रस्तुत करते हैं। वे मानते हैं कि स्थानीय पत्रकारिता का उद्देश्य केवल खबर देना नहीं, बल्कि सच को जिम्मेदारी, प्रमाण और जनहित के साथ सामने रखना है। ताकि एक स्वस्थ समाज और स्वच्छ व्यवस्था की परिकल्पना साकार हो सके।