खेल-कूद

साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट खोकर भारतीय टीम को दिया 279 रनों का लक्ष्य

रांची दर्पण डेस्क। राजधानी रांची के जेएससीए स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच चल रहा है।

मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का चयन किया और सात विकेट पर भारतीय टीम को 279 का लक्ष्य दिया है। देखना है कि दूसरी पारी में टीम इंडिया क्या कमाल दिखाती है।

बता दें, साउथ अफ्रीका टीम से एडेन मार्करम ने 79 और रीजा हेंड्रिक्स ने 74 रनों की शानदार पारी खेली।

इनके अलावा डेविड मिलर ने नाबाद 35 रनों की उपयोगी पारी खेली। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए।

वहीं वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला।

ODI के कप्तान शिखर धवन की अगुवाई में टीम इंडिया इस सीरीज में 0-1 से पीछे है। इससे पहले लखनऊ में हुए वनडे मैच में भारतीय टीम की बल्लेबाजी फेल हुई थी, लेकिन दूसरे वनडे में टीम इंडिया अपनी गलतियों को दोहराने से बचना चाहेगी।

भारत ने दूसरे वनडे में दो बदलाव किए हैं, टीम ने शहबाज अहमद और वाशिंगटन सुंदर को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है।

Ranchi Darpan

वरीय पत्रकार मुकेश भारतीय (Mukesh Bhartiy) पिछले 35 वर्षों से समाचार लेखक, संपादक और संचार विशेषज्ञ के रूप में सक्रिय हैं। उन्हें समसामयिक राजनीतिक घटनाओं, सामाजिक मुद्दों और क्षेत्रीय समाचारों पर गहरी समझ और विश्लेषणात्मक अनुभव है। उनका उद्देश्य ताज़ा खबरें, विश्वसनीय रिपोर्टिंग और प्रासंगिक दृष्टिकोण को पाठकों तक ईमानदारी से पहुँचाना है। एक्सपर्ट मीडिया न्यूज़ (Expert Media News) सर्विस द्वारा प्रकाशित-प्रसारित राँची दर्पण (Ranchi Darpan) के माध्यम से वे राजधानी राँची और उसके आसपास से जुड़ी स्थानीय खबरें, प्रशासनिक मुद्दे एवं राजनीतिक विश्लेषण प्रस्तुत करते हैं। वे मानते हैं कि स्थानीय पत्रकारिता का उद्देश्य केवल खबर देना नहीं, बल्कि सच को जिम्मेदारी, प्रमाण और जनहित के साथ सामने रखना है। ताकि एक स्वस्थ समाज और स्वच्छ व्यवस्था की परिकल्पना साकार हो सके।