आस-पासगांव-देहात

ओरमांझी प्रखंड के हिंदेविली पंचायत में ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ शिविर का आयोजन

ओरमांझी (राँची दर्पण)। आप की योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत गुरुवार को प्रखंड के हिंदेविली पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया।

मुख्य अतिथि के रूप उप विकास आयुक्त विशाल सागर, जिला परिषद सदस्य कमिश्नर मुंडा, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार सोनी व अंचलाधिकारी विजय केरकेट्टा  उपस्थित थे।

उप विकास आयुक्त ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सरकार के आर के विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।

उन्होंने लोगों से आवश्यक दस्तावेज के साथ शिविर में आकर योजनाओं का लाभ लेने को कहा।

लोगो को संबोधित करते हुए उपआयुक्त कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं अंतिम व्यक्ति तक सुगमता से पहुंचे। इसके लिए आपकी योजना,आपकी सरकार, आपके द्वार, तुम का आयोजन किया जा रहा है।

वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार सोनी ने कहा कि कार्यक्रम में  कुल 986 आवेदन जिसमे 637 प्राप्त आवेदनों का ऑन द स्पॉट समाधान किया गया। बाकि प्रयास किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के बाद भी लोग अपनी शिकायतों का संबंधित कार्यालय में आवेदन देकर करवा सकते हैं।

ओरमांझी प्रखण्ड के हिंदबिली पंचायत में आयोजित आप की योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए।

उप आयुक्त विशाल सागर ने सभी स्टॉल का निरीक्षण करते हुए प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली। एवं उनके त्वरित निष्पादन का दिए। कार्यक्रम के दौरान कई लोग आवेदन लेकर उप आयुक्त के पास पहुंचे।

उप आयुक्त विशाल सागर द्वारा सभी आवेदकों के बाद गंभीरता से सुनी गई और उन्होंने उनकी शिकायतों के समाधान के लिए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी कई समस्याओं से उप आयुक्त को  अवगत कराया। जिस पर उप आयुक्त ने आवश्यक कदम उठाते हुए समाधान की बात कही।

Ranchi Darpan

वरीय पत्रकार मुकेश भारतीय (Mukesh Bhartiy) पिछले 35 वर्षों से समाचार लेखक, संपादक और संचार विशेषज्ञ के रूप में सक्रिय हैं। उन्हें समसामयिक राजनीतिक घटनाओं, सामाजिक मुद्दों और क्षेत्रीय समाचारों पर गहरी समझ और विश्लेषणात्मक अनुभव है। उनका उद्देश्य ताज़ा खबरें, विश्वसनीय रिपोर्टिंग और प्रासंगिक दृष्टिकोण को पाठकों तक ईमानदारी से पहुँचाना है। एक्सपर्ट मीडिया न्यूज़ (Expert Media News) सर्विस द्वारा प्रकाशित-प्रसारित राँची दर्पण (Ranchi Darpan) के माध्यम से वे राजधानी राँची और उसके आसपास से जुड़ी स्थानीय खबरें, प्रशासनिक मुद्दे एवं राजनीतिक विश्लेषण प्रस्तुत करते हैं। वे मानते हैं कि स्थानीय पत्रकारिता का उद्देश्य केवल खबर देना नहीं, बल्कि सच को जिम्मेदारी, प्रमाण और जनहित के साथ सामने रखना है। ताकि एक स्वस्थ समाज और स्वच्छ व्यवस्था की परिकल्पना साकार हो सके।