Home हादसा सड़क हादसाः स्कूटी सवार माउंट कार्मेल स्कूल ओरमांझी के दो छात्रों की...

सड़क हादसाः स्कूटी सवार माउंट कार्मेल स्कूल ओरमांझी के दो छात्रों की मौत

Road accident Two students of Mount Carmel School, Ormanjhi, riding a scooter died.

ओरमांझी (रांची दर्पण संवाददाता)। पिठोरिया-पतरातू मार्ग पर पिठोरिया थाना से डेढ़ किलोमीटर दूर बुचाव घाटी के समीप सड़क दुर्घटना में दो नाबालिग छात्रों की मौत हो गयी। सड़क हादसा में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये थे। सूचना पर पहुंची पिठोरिया पुलिस की मदद से दोनों को रिम्स भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों घायलों को मृत घोषित कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्कूटी पर सवार दोनों नाबालिग पतरातू की ओर जा रहे थे। इसी दौरान पतरातू की ओर से तेज गति से आ रहे ट्रेलर (ओडी 14 एडी 1249) ने स्कूटी सवार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों किशोर ट्रेलर के पहियों के नीचे आ गये।

मृतकों की पहचान बूटी मोड निवासी आदित्य कुमार (15) व अभिजय रंजन (15) पिता कृष्णकांत शर्मा के रूप में हुई। दोनों मृतक माउंट कार्मेल स्कूल ओरमांझी की नवीं कक्षा के छात्र थे और दोनों अच्छे दोस्त भी थे।

परिजनों ने बताया कि दोनों परीक्षा खत्म हुई थी और स्कूल से लौटने के बाद घर से ट्यूशन के लिए बोल कर निकले थे। लेकिन दोनों पतरातू घूमने के लिए निकल गये। इसकी जानकारी घरवालों को नहीं थी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Exit mobile version