Home अनगढ़ा राजधानी रांची को मिला एक सुसज्जित ट्रांसपोर्ट नगर, विकास को मिलेगी नई...

राजधानी रांची को मिला एक सुसज्जित ट्रांसपोर्ट नगर, विकास को मिलेगी नई गति

Ranchi gets a well-equipped transport city, development will get new momentum
Ranchi gets a well-equipped transport city, development will get new momentum

रांची दर्पण डेस्क। आज झारखंड की राजधानी रांची को एक सुव्यवस्थित और अत्याधुनिक ट्रांसपोर्ट नगर की सौगात मिली। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने सुकुरहुटू में नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा नवनिर्मित ट्रांसपोर्ट नगर के फेज-1 का उद्घाटन करते हुए फेज-2 की आधारशिला भी रखी।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह नगर न केवल यातायात और परिवहन व्यवस्था को सुगम बनाएगा, बल्कि ट्रांसपोर्ट व्यवसाय को भी एक नई दिशा देगा।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि ट्रांसपोर्ट नगर से शहर में भारी वाहनों की आवाजाही कम होगी, जिससे यातायात जाम की समस्या से काफी हद तक निजात मिलेगी। साथ ही ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े सभी कार्य- जैसे लोडिंग-अनलोडिंग, पार्किंग और वाहन चालकों के लिए ठहरने की सुविधा एक ही जगह उपलब्ध होंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस नगर के निर्माण से स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। ट्रांसपोर्ट नगर में फेज-1 के तहत पहले से ही कई सुविधाएं उपलब्ध कराई जा चुकी हैं। और फेज-2 में और भी आधुनिक सुविधाओं को जोड़ा जाएगा।

इस अवसर पर मंत्री हफीजुल हसन, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, प्रधान सचिव सुनील कुमार और कई अन्य महत्वपूर्ण अधिकारी उपस्थित थे।

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version