Home खेल-कूद टीम इंडिया कोच बनने के बाद राहुल द्रविड़ का राँची होगा पहला...

टीम इंडिया कोच बनने के बाद राहुल द्रविड़ का राँची होगा पहला दौरा, 19 को यहाँ है भारत-न्यूजीलैंड टी-20 मैच

1

रांची दर्पण डेस्क। टीम इंडिया के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय कप्तान क्रिकेटर राहुल द्रविड़ को रवि शास्त्री की जगह टीम इंडिया का अगला हेड कोच नियुक्त किया गया है। वर्तमान मुख्य कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल साल 2021 के टी-20 वर्ल्ड कप के बाद खत्म होने वाला है।

वहीं, गेंदबाजी कोच के तौर पर द्रविड़ के साथ कई सालों से काम कर रहे पारस म्हाम्ब्रे को नियुक्त किया गया है। वह भरत अरुण की जगह टीम का हिस्सा बनेंगे। फील्डिंग कोच आर। श्रीधर के रिप्लेसमेंट पर कोई फैसला नहीं किया गया है।

वहीं, विक्रम राठौर टीम के बैटिंग कोच बने रहेंगे। द्रविड़ कुछ दिन पहले श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया के कोच थे।

जानकारी के अनुसार आईपीएल फाइनल के दौरान द्रविड़ कोच बनने के लिए सहमत हुए। दुबई में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह ने द्रविड़ के साथ बैठक की और उन्हें टी-20 विश्व कप के बाद टीम के साथ जुड़ने को कहा। द्रविड़ 2023 वर्ल्ड कप तक टीम के कोच बने रहेंगे

वर्ल्ड कप टी-20 खत्म होने के बाद न्यूजीलैंड की टीम 3 टी-20 और 2 टेस्ट मैच खेलने भारत के दौरे पर आएगी। टी-20 में सीरीज का दूसरा मुकाबला रांची के जेएससीएस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 19 नवंबर को खेला जाएगा।

नए कोच राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के साथ 18 नवंबर को रांची आ जाएंगे। कोच बनने के बाद द्रविड़ का यह पहला दौरा होगा।

सीएम हेमंत की भतीजी जय-राजश्री ने ‘दुर्गा सोरेन सेना’ का किया गठन
30 लाख रुपए मूल्य के मोबाइल उड़ाते यूं सीसीटीवी में कैद हुए चोर
रिम्स प्रबंधन की बड़ी कार्रवाई, हॉस्टल से निकाले गए 18 स्टूडेंट-डॉक्टर, जाने पूरा मामला
राँची के सिर्फ अपर बाजार के 70 मार्केटिंग कांप्लेक्स की पार्किंग में सजी हैं दुकानें
जागो रांची जागो के तहत आज ऑक्सीजन गेट पर हुआ ‘हू किल्ड घनश्याम दूबे’ मंचन

1 COMMENT

Comments are closed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version