Home बिग ब्रेकिंग पुलिस ने रांची सांसद, मेयर समेत कई भाजपा नेताओं के गिरफ्तारी की...

पुलिस ने रांची सांसद, मेयर समेत कई भाजपा नेताओं के गिरफ्तारी की अनुमति माँगी

राँची दर्पण डेस्क। धुर्वा थाना पुलिस ने राँची भाजपा  सांसद संजय सेठ, मेयर आशा लकड़ा समेत कई अन्य भाजपा नेताओं को सिविल कोर्ट से गिरफ्तार करने की अनुमति माँगी है।

खबरों के मुताबिक पुलिस कोर्ट से आदेश मिलने के बाद आगे की प्रक्रिया पूरी कर कार्रवाई करेगी। इनके खिलाफ सरकारी कार्या में बाधा डालने और पुलिस के हवलदार से हथियार छीनने का आरोप है।

सांसद संजय सेठ, मेयर आशा लकड़ा, भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आरती कुजूर सहित भाजपा से जुड़े 28 लोगों पर आठ सितंबर को भाजपा के विधानसभा मार्च के दौरान प्रशासनिक कार्यों में बाधा पहुंचाने और पुलिस हवलदार का हथियार छीनने का प्रयास सहित अन्य आरोप के तहत मामला दर्ज किया है।

मामले में सदर अंचलाधिकारी अमित भगत ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी। प्राथमिकी में 28 को नामजद और 1500 से 2000 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया था।

मालूम हो कि आज से ही विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हुआ है। इस सत्र में भी हंगामे के आसार हैं। इस सत्र को मद्देनजर रखते हुए पुलिस ने कार्रवाई के लिए अदालत में आवेदन दिया है।

पंडरा थानेदार हुए लाइन हाजिर, खेलगांव थानेदार धनबाद रवाना

बालाजी पेट्रोलपंप लूटकांड का उद्भेदन, पुलिस ने 3 लुटेरों को दबोचा

लॉटरी से JAC अध्यक्ष बने डॉ. अनिल कुमार महतो, डॉ. विनोद सिंह बने उपाध्यक्ष

पहला दिन फीस जमा नहीं हुआ तो बच्चियों को परीक्षा से निकाला, कलकत्ता पब्लिक स्कूल की मनमानी

धीमा जहर की चपेट में राँची, ब्राउन शुगर की सप्लाई करते दो युवक धराए

error: Content is protected !!
Exit mobile version