Home कांके कांके सीओ लापता या अपहरण? थाना में शिकायत दर्ज, ईडी को है...

कांके सीओ लापता या अपहरण? थाना में शिकायत दर्ज, ईडी को है तलाश!

Kanke's CO missing, complaint lodged in police station, ED is looking for him in land scam
Kanke's CO missing, complaint lodged in police station, ED is looking for him in land scam

रांची दर्पण डेस्क। रांची जिले के कांके अंचलाधिकारी (सीओ) जयकुमार राम के रहस्यमय ढंग से लापता होने की खबर ने पूरे प्रशासनिक तंत्र में हलचल मचा दी हैं। उनके लापता होने की शिकायत कांके थाना में पंडरा ओपी के दारोगा शंकर टोप्पो द्वारा दर्ज कराई गई हैं।

दिलचस्प बात यह हैं कि दारोगा शंकर, जो ईडी को मैनेज करने के नाम पर हुए एक छह करोड़ रुपये के घोटाले की जांच कर रहे हैं, वे खुद इस मामले से जुड़े हैं। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार कांके सीओ जयकुमार राम से ईडी द्वारा जमीन घोटाला मामले में पूछताछ होनी थी। सोमवार को जयकुमार राम अपने कार्यालय गए थे, लेकिन आधे घंटे बाद वे बिना कोई सूचना दिए कहीं चले गए। इसके बाद से उनका कोई पता नहीं चला हैं।

दारोगा शंकर ने बताया कि सीओ के परिजनों से भी पूछताछ की गई, लेकिन उन्होंने भी कोई जानकारी नहीं दी, जिससे यह संदेह गहरा गया हैं कि या तो वे लापता हो गए हैं या फिर उनका अपहरण हो गया हैं। इस घटना की गंभीरता तब और बढ़ गई, जब पता चला कि कांके सीओ जयकुमार राम समेत कई उच्च अधिकारियों का नाम एक बड़े जमीन घोटाले में सामने आया था।

अधिवक्ता सुजीत कुमार द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार इन अधिकारियों ने ईडी को मैनेज करने के नाम पर घोटाले के आरोपी संजीव पांडेय से चार करोड़ रुपये की ठगी की थी। इसमें से 3 करोड़ 40 लाख रुपये और एक महंगा आइफोन खुद जयकुमार राम ने लिए थे।

इसके अलावा अन्य अधिकारियों ने भी इस घोटाले में हिस्सा लिया था। ईडी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तीनों अधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी और उन्हें समन जारी किया गया था। लेकिन अब जयकुमार राम के लापता होने से यह मामला और उलझ गया हैं।

फिलहाल, पुलिस और ईडी दोनों ही अधिकारी की तलाश में जुटी हैं, लेकिन फिलहाल उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया हैं। क्या यह मामला घोटाले के अन्य पहलुओं से जुड़ा हैं या फिर यह कोई साजिश हैं, इसका खुलासा समय के साथ ही हो पाएगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version