Home आस-पास ओरमांझी प्रखंड के हिंदेविली पंचायत में ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’...

ओरमांझी प्रखंड के हिंदेविली पंचायत में ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ शिविर का आयोजन

0

ओरमांझी (राँची दर्पण)। आप की योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत गुरुवार को प्रखंड के हिंदेविली पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया।

मुख्य अतिथि के रूप उप विकास आयुक्त विशाल सागर, जिला परिषद सदस्य कमिश्नर मुंडा, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार सोनी व अंचलाधिकारी विजय केरकेट्टा  उपस्थित थे।

उप विकास आयुक्त ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सरकार के आर के विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।

उन्होंने लोगों से आवश्यक दस्तावेज के साथ शिविर में आकर योजनाओं का लाभ लेने को कहा।

लोगो को संबोधित करते हुए उपआयुक्त कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं अंतिम व्यक्ति तक सुगमता से पहुंचे। इसके लिए आपकी योजना,आपकी सरकार, आपके द्वार, तुम का आयोजन किया जा रहा है।

वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार सोनी ने कहा कि कार्यक्रम में  कुल 986 आवेदन जिसमे 637 प्राप्त आवेदनों का ऑन द स्पॉट समाधान किया गया। बाकि प्रयास किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के बाद भी लोग अपनी शिकायतों का संबंधित कार्यालय में आवेदन देकर करवा सकते हैं।

ओरमांझी प्रखण्ड के हिंदबिली पंचायत में आयोजित आप की योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए।

उप आयुक्त विशाल सागर ने सभी स्टॉल का निरीक्षण करते हुए प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली। एवं उनके त्वरित निष्पादन का दिए। कार्यक्रम के दौरान कई लोग आवेदन लेकर उप आयुक्त के पास पहुंचे।

उप आयुक्त विशाल सागर द्वारा सभी आवेदकों के बाद गंभीरता से सुनी गई और उन्होंने उनकी शिकायतों के समाधान के लिए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी कई समस्याओं से उप आयुक्त को  अवगत कराया। जिस पर उप आयुक्त ने आवश्यक कदम उठाते हुए समाधान की बात कही।

error: Content is protected !!
Exit mobile version