Home अपराध मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, 2 धराए, भारी मात्रा में हथियार उपकरण...

मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, 2 धराए, भारी मात्रा में हथियार उपकरण बरामद

0

रांची दर्पण डेस्क। रांची पुलिस ने पिठौरिया में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है। इस मामले में सांगा से जुगल लोहरा और एक अन्य अपराधी की गिरफ्तारी हुई है।

पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार बरामद किया है। इसके अलावा हथियार बनाने का सामान भी बरामद हुआ है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि अपराधियों के घर में मिनी गन फैक्ट्री है। वहीं से फैक्ट्री में काम चल रहा है और पिठौरिया इलाके से कई दिनों से हथियार का अवैध कारोबार चल रहा है।

इस बात की सूचना मिलने के बाद ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने टीम का गठन किया छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया।

मालूम हो, इससे पहले भी ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने मांडर इलाके में छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया था। मांडर इलाके में आधा दर्जन से अधिक अपराधियों की गिरफ्तारी हुई थी।

हाल के दिनों में एटीएस की टीम ने हजारीबाग इलाके में छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया था। हजारीबाग से टीम को कई बड़े हथियार और आधुनिक हथियार मिले थे।

झारखंड के अलग-अलग जिलों में लगातार अवैध हथियार के कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

झारखंड में पहले दूसरे राज्यों से हथियार आता था, लेकिन अब देखा जा रहा है कि सभी हथियार का निर्माण झारखंड में ही हो रहा है।

वर्ष 2021 का अंतिम लंबा चंद्र ग्रहण सांय 5.59 तक जारी, कार्तिक पूर्णिमा है आज

मोराबादी में जुटे हजारों अभ्यर्थी, करेंगे जेपीएससी मुख्यालय के समक्ष आमरण अनशन

डबल मर्डर केस का खुलासा, हत्या की सुपारी न लेने पर हुई हत्या, 4 गिरफ्तार

परिसंवाद में बोले बाबूलाल मरांडी- एक दूसरे के पूरक हैं स्थानीय नीति एवं नियोजन नीति

राँची पहाड़ी मंदिरः भारत का एकमात्र मंदिर, जिसके शिखर पर लहराता है तिरंगा

 

error: Content is protected !!
Exit mobile version