अन्य
    Thursday, September 19, 2024
    अन्य

      शिबू सोरेन के आवास के सामने गैंगवार, कुख्यात कालू लांबा की मौत, अन्य दो गंभीर

      एसएसपी आवास और उपायुक्त आवास भी वारदात स्थल से महज चंद कदमों की दूरी पर अवस्थित है....

      राँची दर्पण डेस्क। राजधानी रांची के अति संवेदनशील मोरहाबादी ईलाके में झारखंड मुक्ति मोर्चा सुप्रीमो एवं सीएम हेमंत सोरेन के पिता शिबू सोरेन के आवास के पास हुई आपसी गैंगवार में कालू लांबा नामक अपराधी की मौत हो गई, वहीं उसके सहयोगी भाई राजू लामा एवं बब्बन विश्वकर्मा नामक दो लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए।

      खबरों के मुताबिक अपराधियों ने स्थानीय अपराधी कालू लामा व उसके दो सहयोगियों पर गोली चलाई थी। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने कालू लामा को मृत घोषित कर दिया। वहीं गोली से कालू का भाई राजू लामा और बब्बन विश्वकर्मा का ईलाज रिम्स में चल रहा है। दोनों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

      बताया जाता है कि स्कूटी सवार युवकों ने मैदान पर अचानक तबाड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। दोनों बिहार नंबर की स्कूटी से मौके पर पहुंचे थे। पुलिस ने मौके कई खोखा बरामद किया है।

      पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है। मोरहबादी मैदान के आसपास के क्षेत्र में कुछ देर तक अफरातफरी की स्थिति मची रही। कालू लामा रांची के बरियातू इलाके का रहने वाला था। वह एक माह पहले जेल से निकला था।

      पुलिस ने गैंगवार की आशंका जाहिर की है। घटना स्थल पर सिटी एसपी, सिटी डीएसपी, चुटिया थाना प्रभारी, लालपुर थाना प्रभारी सहित कई पुलिस अधिकारी पहुंचकर मामले की पड़ताल में जुटे हैं।

      ‘स्थगित हो रही 7वीं जेपीएससी मुख्य परीक्षा, प्रारंभिक परीक्षा का संशोधित रिजल्ट जारी होगी’

      ग्राम प्रधान की हाजत में बंद कर पुलिस पिटाई को लेकर ग्राम प्रधान महासंघ की बैठक

      अमित महतो ने फेसबुक पर दी झामुमो छोड़ने की धमकी, जाने बड़ी वजह

      मानव तस्करी का बड़ा खुलासा: दिल्ली की पूजा एक लड़की पर देती है 20 हजार की दलाली

      ओरमाँझी पुलिस ने उड़ीसा से बिहार जा रही 200 किलो गाँजा लदी बोलोरो समेत बैशाली के एक तस्कर को दबोचा

      संबंधित खबरें
      एक नजर
      error: Content is protected !!