ओरमांझी (रांची दर्पण)। बुधवार को ओरमांझी के डहू में प्रदर्शनी सह मेला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित सारे अतिथिगण का स्वागत गान से स्वागत किया गया।
छठ पर्व नजदीक आ रही है, इसके लिए भी डहु गांव में जितने भी माली समाज के परिवार हैं वह सारे लोग दौरा ,सूप, छोटा सूप बनाने के लिए लगे हुए हैं कि जल्द से जल्द व इन सामानों को बाजार में बेच सकें।
अभी सूप का दाम एक सौ से लेकर एक सौ पचास रुपये तक के डिजाइनर सूप , बडा दौरा दो सौ से चार सौ रूपए यह लोग बना रहे हैं और बाजार के दिन बाजार में बेचने के लिए जाएंगे इसके लिए सभी सखी मंडल की दीदीयां मिलकर काम कर रहे हैं।
- रांची खादगढ़ा बस स्टैंडः मूनलाइट बस में दीया से लगी आग, ड्राइवर-खलासी जिंदा राख
- प्रमंडलीय आयुक्त की उपस्थिति में आपकी सरकार आपके द्वार शिविर का आयोजन
- 2 साल की बच्ची को चुराकर बिहार में बेचने की थी तैयारी, अरगोड़ा पुलिस ने आरोपी को दबोचा
- ओरमांझी प्रखंड के हिंदेविली पंचायत में ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ शिविर का आयोजन
- ब्राउन शुगर की तस्करी गिरोह की सरगना मॉडल ज्योति शर्मा समेत 5 गिरफ्तार