रांची दर्पण डेस्क। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी राज्य में होने वाले एसआइआर को लेकर सक्रिय हो गयी है। पार्टी ने संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करने के लिए व्यापक पहल शुरू की है।
इसी क्रम में प्रदेश कांग्रेस ने राज्यभर के सभी जिलाध्यक्षों को विशेष प्रशिक्षण देकर बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) की नियुक्ति प्रक्रिया तेज करने का निर्देश दिया है। इसके तहत जिलाध्यक्षों व प्रखंड अध्यक्षों को 15 दिसंबर तक राज्य के सभी 29 हजार बूथों के लिए बीएलए नियुक्त करने का टास्क दिया गया है।
प्रदेश नेतृत्व ने स्पष्ट किया है कि प्रत्येक जिला में बूथों की संख्या के अनुरूप प्रशिक्षित और सक्रिय बीएल की नियुक्ति की जाये। निर्देश के अनुसार संबंधित जिलाध्यक्षों को बूथवार सूची तैयार कर पार्टी कार्यालय को रिपोर्ट भेजनी है।
प्रशिक्षण के दौरान इन्हें बूथ प्रबंधन, मतदाता सूची की जांच एसआइआर से जुड़े दिशा-निर्देश, बूथ स्तर पर जानकारी संकलन तथा आगामी चुनावों के मद्देनजर संगठनात्मक सुदृढ़ीकरण जैसे विषयों पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया गया है।
प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व का कहना है कि प्रशिक्षित बीएलए संगठन को सीधे जमीनी स्तर से मजबूती प्रदान करेंगे और चुनावी तैयारियों को गति देंगे। एसआइआर अभियान का लक्ष्य बूथ स्तर पर सक्रियता और जिम्मेदारी बढ़ाना है।
पार्टी प्रवक्ता ने बताया कि बीएलए की नियुक्ति से न सिर्फ बूथ प्रबंधन में सुधार होगा, बल्कि पार्टी की संगठनात्मक पकड़ भी और अधिक मजबूत होगी। पार्टी की ओर से प्रयास किया जा रहा है कि तय समय सीमा के भीतर जिलों में बीएलए की नियुक्ति पूरी हो, जिससे एसआइआर अभियान के उद्देश्यों को प्रभावी रूप से लागू किया जा सकेगा।









