ओरमाँझी (एहसान राजा)। ओरमांझी प्रखंड के बरवे पंचायत के महुआ टोली में प्रखंड कांग्रेस कमेटी की ओर से प्रखंड अध्यक्ष तुलसी खरवार की अध्यक्षता में कार्यकर्ता सम्मेलन किया गया।
इस कार्यकर्ता सम्मेलन के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक राजेश कच्छप ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आसन्न पंचायत चुनाव में मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य, वार्ड सदस्य, एवं प्रमुख, उपप्रमुख, उप मुखिया ज्यादा से ज्यादा कांग्रेस पार्टी के विचारधारा के प्रत्याशियों को सुनिश्चित जीत दिलाने के लिए प्रत्येक गांव गांव में मजबूती और संगठन बनाने की जरूरत है। इसके लिए पंचायत अध्यक्ष, 18 पंचायत में शीघ्र गठन किए जाने की आवश्यकता है। इसके अलावा युवा अध्यक्ष महिला अध्यक्ष एवं सभी प्रकोष्ठ के कमेटी बनाने का कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया।
सभा को संबोधित वरीय उपाध्यक्ष अशोक मिश्रा,पूर्व उप प्रमुख मुंतजिर अहमद रजा,सुरेश प्रसाद साहू, प्रेमनाथ मुंडा, ने किया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से शामिल रमेश उरांव महासचिव व प्रवक्ता जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी, सुरेश प्रसाद साहू, हरी मोहन महतो, पंचू तिर्की, सफीउल्लाह अंसारी, मोबारक अंसारी, सूरज पठान, इम्तेशाम अली, कार्यकारी अध्यक्ष बलराम महतो, रमेश चंद्र उरांव, सुरेंद्र उरांव इत्यादि कई वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
-
48 करोड़ रुपए की राशि से राँची में बनेगा वर्ल्ड ट्रेड सेंटर, होगी ये अंतर्राष्ट्रीय सुविधाएं
-
रांची जिला परिषद की 36 सीटों में 4 सीट ही सामान्य, जानें कहाँ किसके लिए हुआ रिजर्व
-
टीम इंडिया कोच बनने के बाद राहुल द्रविड़ का राँची होगा पहला दौरा
-
सीएम हेमंत की भतीजी जय-राजश्री ने ‘दुर्गा सोरेन सेना’ का किया गठन
-
30 लाख रुपए मूल्य के मोबाइल उड़ाते यूं सीसीटीवी में कैद हुए चोर