Home आस-पास भगवान बिरसा जैविक उद्यान ओरमाँझी में वायरल निमोनिया से 7 लोमड़ियों की...

भगवान बिरसा जैविक उद्यान ओरमाँझी में वायरल निमोनिया से 7 लोमड़ियों की मौत

0

ओरमाँझी (राँची दर्पण)। ओरमाँझी स्थित भगवान बिरसा जैविक उद्यान में 7 लोमड़ियों की मौत वायरल निमोनिया की वजह से हुई है। बीएयू के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के जरिये यह बात सामने आयी है।

उधर, उद्यान निदेशक जब्बार सिंह ने बताया कि वायरस का स्ट्रेन क्या है, इसका पता लगाने के लिये जांच के नमूने आईवीआरआई को भेजे गये हैं। फिलहाल कोई आधिकारिक रिपोर्ट नहीं मिली है।

हालांकि, अन्य जानवरों की सुरक्षा के लिए आवश्यक एहतियात बरते जा रहे हैं। हर जानवर की कुछ-कुछ घंटों पर निगरानी की जा रही है। इसके लिये अलग टीम बनायी गयी है।

खबरों के अनुसार सबसे पहले दो लोमड़ी की मौत 16 मार्च को आपसी लड़ाई के दौरान हो गयी थी। इसके बाद छह लोमड़ियों की मौत हो गई। जिसमें 23,25 व 31 मार्च को एक-एक, एक अप्रैल को दो व दो अप्रैल को एक लोमड़ी की मौत हो गयी। लोमड़ियों की मौत के बाद बिरसा जैविक उद्यान के जानवरों की सतर्कता बढ़ा दी गयी है।

उद्यान के पशु चिकित्सक डॉ. ओपी साहु बताते हैं कि लगातार सेंनेटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है। जानवरों के बचाव के हर उपाय किये जा रहे हैं। पहले इस उद्यान में लोमड़ियों की संख्या नौ थी। अब उद्यान में सिर्फ एक लोमड़ी बची है।

हाईकोर्ट ने भूमि दखल दिलाने में विफल नामकुम सीओ के वेतन पर लगाई रोक

हाईकोर्ट का आदेशः अब सीबीआई करेगी 34वें राष्ट्रीय खेल घोटाले की जांच

झारखंड में पंचायत चुनाव का ऐलान, जाने कब कहाँ पड़ेंगे वोट, क्या है पूरी तैयारी

गिरिडीह में डीसी ने आदिवासी समाज के साथ सरहुल मनाया, मांदर की थाप पर थिरके भी

अब इस अहम कार्य को लेकर राँची डीसी से मिलना वर्जित, जानें क्या है मामला

error: Content is protected !!
Exit mobile version