आस-पासखेल-कूद

माउंट हेरा स्कूल इरबा में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित

सफलता के लिए कड़ी मेहनत और इच्छा शक्ति जरूरी: रामटहल चौधरी

ओरमांझी (मोहसिन आलम)। माउंट हेरा स्कूल इरबा में रविवार को शैक्षिक गतिविधियों से सजा एक दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित किया गया।इस प्रतियोगिता में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने उत्साह और उमंग के साथ अपनी प्रतिभा का मनमोहक प्रदर्शन किया। खेलकूद में बच्चों ने मैदान में खूब पसीना बहाया।

इस दौरान पूरे विद्यालय परिसर में उत्सवी माहौल रहा।प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले बच्चों को मेमंटो, मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर स्कूल प्रबंधन द्वारा सम्मानित किया गया। उपहार पाकर बच्चों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी।

इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ने अपने संबोधन में बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि पठन-पाठन के साथ खेलकूद शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए जरूरी है। सफलता के लिए कड़ी मेहनत और इच्छा शक्ति की जरूरत होती हैं।

वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंची जिला परिषद सदस्य पूर्वी सरिता देवी ने कहा कि खेलकूद जीवन में अनुशासन और संगठित रहने का तरीका सिखाता है। वहीं उन्होंने बच्चों से कहा कि मोबाइल में समय बिताने से अच्छा है खेलकूद कर अपना शरीर को बेहतर बनाएं।

वहीं स्कूल के सचिव अंजुम परवीन ने बताया कि हमारे स्कूल में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ को खेलकूद में आगे लाने का भरपूर प्रयास किया जा रहा है,ताकि बच्चे समाज और राष्ट्र निर्माण में अपना सराहनीय योगदान दे सके।

इस एक दिवसीय स्पोर्ट्स मीट में युवा समाज सेवी सरफराज शाहीदी, शाहजहां अंसारी, मौलाना महफूज आलम, शम्स नदीम, रूफी परवीन, रूही परवीन शाजिया परवीन, शबनम परवीन, शाहिन परवीन, मंजर इमाम, आशिया रहमान शिफा सईद, असलम अंसारी, निभा खालको, नीलोफर परवीन सहित स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं अभिभावक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.