ओरमांझी (रांची दर्पण)। ओरमांझी अंचल मैदान में पेयजल आपूर्ति के लिए बना जलमीनार से गत 15 दिनों से जलापूर्ति बंद है।
इस जलमीनार से तीन पंचायत में पेयजल की आपूर्ति की जाती है। पेयजल की आपूर्ति ठप होने से ग्रामीणों के समक्ष पेयजल की विकट समस्या उतपन्न हो गई है।
गौरतलब है कि इन दिनों फ्लाईओवर का निर्माण कार्य जोर-शोर से चल रहा है। निर्माण कार्य के दौरान पेयजल आपूर्ति के लिए लगा पाइप जहां-तहां कट गया है।
ग्रामीणों की इस विकट समस्या को देखते हुए मंगलवार को सांसद प्रतिनिधि राजेश गुप्ता,ओरमांझी मुखिया दीपक बड़ाईक, चकला मुखिया शिवनाथ मुंडा आदि एनएचआई के अधिकारियों से मिलकर पेयजल की समस्या से अवगत कराते हुए अविलंब व्यवस्था को पूर्व की तरह दुरुस्त करने की मांग की।
- रांची रीजनल साइंस सेंटर अब साइंस सिटी बनेगा, NCSM को सौंपी जिम्मेवारी
- सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत से मेसरा इलाके में पसरा मातम
- सीएम ने टाटीझरिया बस हादसे में मृत 7 श्रद्धालुओं के आश्रितों को 3-3 लाख रुपए के चेक सौंपे
- यूं सजधज कर तैयार हो रही है विलुप्त प्राय आदिम जनजाति बिरहोर की अपनी पाठशाला
- रांची रिंग रोड पर बस और ट्रक की भीषण टक्कर में 3 की मौत, 30 जख्मी, 6 गंभीर