राँची दर्पण डेस्क। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने 17 सितंबर 2022 को हुए बस हादसे में मृत सिख समुदाय के 7 श्रद्धालुओं के आश्रितों को मुख्यमंत्री राहत कोष से तीन -तीन लाख रुपए की सहायता राशि का चेक सौंपा। मौके पर गिरिडीह के विधायक सुदिव्य कुमार सोनू मौजूद थे।
यह हादसा उस वक्त हुआ था, जब गिरिडीह जिले से श्रद्धालुओं को लेकर आ रही बस हजारीबाग जिले के टाटीझरिया स्थित सिवाने नदी पुल पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी।
मुख्यमंत्री ने दिवंगत रणवीर कौर सलूजा के आश्रित पति हरवंश सिंह, दिवंगत हरमीत सिंह के आश्रित पिता जीवन सिंह, दिवंगत भूपेंद्र सिंह सेवक की आश्रित पत्नी सुजेन्द्र कौर, दिवंगत अमृतपाल सिंह की आश्रित माता राजेंद्र कौर, दिवंगत जगजीत सिंह के आश्रित पुत्र इंद्रजीत सिंह, दिवंगत कमलजीत कौर के आश्रित पति अजिंद्र सिंह और दिवंगत रविंद्र कौर के आश्रित पति अजीत सिंह को सहायता राशि प्रदान की।
- यूं सजधज कर तैयार हो रही है विलुप्त प्राय आदिम जनजाति बिरहोर की अपनी पाठशाला
- रांची रिंग रोड पर बस और ट्रक की भीषण टक्कर में 3 की मौत, 30 जख्मी, 6 गंभीर
- रांची जेल मोड़ के यूं धू-धू जल उठी एंबुलेंस, चालक समेत 4 लोग कूदकर बचाई जान
- राँची एसएसपी ने कई थानेदारों समेत 20 पुलिस अफसरों का किया तबादला
- बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने में मदद करता है प्रदर्शनी : पुनम दुबे
Comments are closed.