
रांची दर्पण डेस्क। प्रसिद्ध देवघर श्रावणी मेले में इस वर्ष प्रसाद के रूप में बेचे गये पेड़ों की जांच में चौंकाने वाली बात सामने आयी हैं। रांची स्थित राज्य खाद्य जांच प्रयोगशाला ने पुष्टि की हैं कि जब्त किये गये सैंपल में मिट्टी की मिलावट पायी गयी हैं।
बताया जाता हैं कि खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मेले के दौरान एक अभियान चलाकर एक दर्जन से अधिक दुकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान कुल 69 सैंपल इकट्ठे कर रांची लैब भेजे थे।
राज्य खाद्य विश्लेषक और को-ऑर्डिनेटर चतुर्भुज मीणा ने बताया कि पहली बार ऐसा हुआ हैं, जब देवघर श्रावणी मेले से जब्त किये गये पेड़ों में मिट्टी मिली हैं।
उन्होंने बताया कि इससे पहले की जांचों में ज्यादातर मामलों में सिंथेटिक खोवा की मिलावट ही सामने आती रही थी। लेकिन इस बार 100 ग्राम पेड़ा के सैंपल में 15 प्रतिशत तक मिट्टी मिली हैं।
उन्होंने बताया कि यह रिपोर्ट विभाग एवं देवघर जिला के फूट सेफ्टी अफसर को भेज दी जायेगी। इसके बाद संबंधित पदाधिकारी नियम के तहत दोषी दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।









