ओरमांझी (राँची दर्पण)। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर फ्लोरेंस ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन इरबा के छात्र छात्राओं ने बुधवार को जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया।
जागरूकता रैली एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया कि यह बीमारी कैसे फैलती है। फलोरेंस कालेज से रैली निकलते हुए एनएच 33 पथ होते हुए गांव मोहल्ला बीआईटी चौक तक गई।
इस दौरान हाथ में बैनर पोस्टर लिए छात्र-छात्राएं नारा लगाते हुए लोगों को एड्स के प्रति जागरूक कर रहे थे। बीआईटी चौक मेसरा पहुंचने के बाद छात्रों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को एड्स की बीमारी व इससे बचाव की जानकारी दी।
मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित कांके प्रखण्ड के पूर्व प्रमुख प्रेमचंद महतो ने कहा कि एड्स संक्रामक बीमारी जरूर है। लेकिन किसी के साथ उठने बैठने वालों से नहीं फैलती।
कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. शाहीन कौसर ने कहा कि एड्स को लेकर लोगों में तरह-तरह कि भर्म है। जागरूकता की कमी के कारण एड्स के मरीजों के साथ सौतेला व्यवहार बिल्कुल गलत है।
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को एड्स के प्रति जागरूक किया जा सकता है।
वही पारामेडिकल के प्राचार्या डॉ नाज़नीन कौसर ने कहा कि एड्स के संक्रमण को जागरूकता के माध्यम से रोका जा सकता है। जिसमें एचआईवी एड्स पर शिक्षा एवं परामर्श सुविधाएं उपलब्ध करवाना राष्ट्रीय, राज्य, जिले एवं निचले स्तर पर जागरूकता बढ़ाना है। इस बीमारी के संक्रमण दर को कम कर सकता है। एड्स रोग से ग्रसित लोगों से नफरत नहीं उन्हें स्नेह व प्यार की जरूरत है।
मौके पर मुख्य रूप से कॉलेज निदेशक जीनत कौशर, संतोष महतो, राजेश, अशफाक इनाम, प्राचार्य आनंद कुजूर, शिखा श्रीवास्तव, रफीक, प्रमिला ,विनीता , तोहिद ,हिमांशु ,कौशल ,गुलाम एजाज,खुशबू ,प्रतिभा, मजहर, नेहा, शकील ,अजहर ,सादिक ,मनावर, शाहनवाज, एवं कॉलेज के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
लोकसभा-विधानसभा की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी नवोदय जनतांत्रिक पार्टी
उड़ान के अरुण अग्रवाल को मिला मराग गोमके जयपाल सिंह मुंडा उत्कृष्ट शिक्षण सम्मान
लोग संपर्क ब्यूरो द्वारा पेंटिंग-निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
दि छोटानागपुर रीजनल हैंडलूम विबर्स कोऑपरेटिव यूनियन का आधुनिक प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ
डबल मर्डर केस का खुलासा, हत्या की सुपारी न लेने पर हुई हत्या, 4 गिरफ्तार