बेड़ो थाना में 10 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार हुआ सब इंस्पेक्टर

रांची दर्पण डेस्क। झारखंड में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की कार्रवाई लगातार तेज होती जा रही है। इसी क्रम में एसीबी ने बेड़ो थाना में तैनात सब-इंस्पेक्टर श्याम नंदन पासवान को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई गुरुवार देर रात की गई, जिसने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सब-इंस्पेक्टर श्याम नंदन पासवान ने एक 14 चक्का ट्रक से जुड़े मामले में यात्रिक जांच रिपोर्ट मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर (एमवीआई) को भेजने के एवज में रिश्वत की मांग की थी। ट्रक मालिक या संबंधित शिकायतकर्ता ने इसकी शिकायत एसीबी से की, जिसके बाद पूरे मामले की गुप्त रूप से सत्यापन कराई गई। सत्यापन में शिकायत सही पाए जाने पर एसीबी ने जाल बिछाने की योजना बनाई।
योजना के तहत शिकायतकर्ता को बेड़ो थाना बुलाया गया, जहां तय रकम के रूप में 10 हजार रुपये की रिश्वत दी जानी थी। जैसे ही सब-इंस्पेक्टर ने रुपये लिए, पहले से तैनात एसीबी की टीम ने छापेमारी कर उन्हें रंगेहाथ पकड़ लिया। मौके पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद आरोपी दारोगा को हिरासत में ले लिया गया।
एसीबी की ओर से इस मामले की रिपोर्ट देर रात रांची पुलिस को भी सौंपी गई। रिपोर्ट मिलते ही रांची के एसएसपी राकेश रंजन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सब-इंस्पेक्टर श्याम नंदन पासवान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। साथ ही एसीबी थाना रांची में उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
इस कार्रवाई के बाद पुलिस विभाग में साफ संदेश गया है कि रिश्वतखोरी और भ्रष्ट आचरण को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं, आम लोगों में एसीबी की इस सख्त कार्रवाई को लेकर भरोसा बढ़ा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि इसी तरह लगातार कार्रवाई होती रही, तो सरकारी दफ्तरों और थानों में फैले भ्रष्टाचार पर काफी हद तक लगाम लग सकती है।
फिलहाल एसीबी की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है और यह भी जांच की जा रही है कि कहीं इस तरह के मामलों में और लोग तो शामिल नहीं थे।










