ओरमांझी (मोहसिन आलम)। ओरमांझी थाना क्षेत्र के इरबा में आज मंगलवार की अहले सुबह लगभग 6 बजे एक स्कूल वैन में अचानक भयंकर आग लग गई। जिससे वैन जल कर पूरी तरह खाक हो गया। वैन पाम इंटरनेशनल स्कूल बरियातू का है। स्कूल वैन इरबा से तीन बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रहा था।
ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद भी गाड़ी जलने से नहीं बच सका और गाड़ी पूरी जलकर खाक हो गया। आग का कारण शॉट सर्किट बताया जाता है।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि गाड़ी चालक के सूझ बूझ के कारण बच्चों की जान बच गया। आग लगने के समय बिजली गुल था। जिसकी वजह से बगल के पाइप लाइन से पानी की व्यवस्था बड़ी देर से हुआ। बिजली रहती तो आग पर समय रहते काबू पा लिया जाता।
मालूम हो कि एक दिन पहले घटना स्थल से महज 100 फिट की दूरी पर एक बड़ा कन्टेनर गाड़ी असन्तुलित हो कर एक घर में घुस गया था। जिसने एक स्विफ़्ट कार और चार स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया था। जिससे लाखों रुपये की क्षति हुई थी और कई लोगों की जान बच गई थी।
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=-DnxmOs9Zho[/embedyt]
- हुंडरू फाल में राजगीर नालंदा के शुभम का शव ढूंढने में एनडीआरएफ की टीम विफल
- ओरमांझी थाना के नए प्रभारी इंस्पेक्टर आलोक सिंह का इरबा बाजार टाँड़ में हुआ अभिनंदन
- ओरमांझी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डुंडे पिस्का में आयुष्मान भव मेला का आयोजन
- ओरमांझी थाना में नए थाना प्रभारी आलोक कुमार सिंह ने किया पदभार ग्रहण
- ओरमांझी के हरचन्डा गांव के ग्रामीणों ने अपनी जमीन को बचाने के लिए काली मैदान में लगाया बाजार