रांची दर्पण (मोहसिन)। ओरमांझी प्रखण्ड के पर्यटक स्थल मुटा मगरमच्छ प्रजनन केन्द्र में सरकार के द्वारा करोड़ों रुपये का योजना इन दिनों चल रहा है, जिसका निरीक्षण करने सोमवार को खिजरी विधायक राजेश कच्छप पहुँचे और कई कार्यों को देखकर निराशा जाहिर करते हुए कहा कि यहां सरकार के पैसे को बेकार में बर्बाद किया जा रहा है।
वहीं ग्रामीणों ने बताया कि मजदूरों को 8 से 12 घंटे लगातार काम कराया जा रहा है इसके अलावा मजदूरों को दैनिक भुगतान भी सही से नहीं किया जाता है। योजना को ठेका प्रथा से कराया जाता है। जिसकी वजह से आसपास के ग्रामीणों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है। कई बार ग्रामीण इसका विरोध कर चुके हैं।
इस पर विधायक ने कहा कि इस बात की सूचना मुख्यमंत्री को दी जाएगी।
इस कार्यक्रम में ओरमांझी प्रखंड कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष तुलसी खरवार, ओरमांझी प्रखंड विधायक प्रतिनिधि प्रेमनाथ मुंडा, ओरमांझी प्रखंड प्रमुख बुधराम बेदिया, ,जिला ग्रामीण उपाध्यक्ष सुरेश साहु,अशोक कुमार गुप्ता, पूर्व उप प्रमुख मुंतजिर अहमद रजा,नरेश यादव, सफिउलाह अंसारी, गुलाब रबानी, रमेशचंद्र उराँव, रशीद अंसारी,बलराम महतो,किशोर नायक रवि साहु,अनिता देवी, बाबुलाल महली,उमा करमाली,सुरेश मुंडा, सुरेन्द्र उराँव, हुसैन अंसारी,शंकर गुप्ता,दिनेश प्रमाणिक, पंचु तिर्की, हरिमोहन महतो शामिल थे।