हाय रे राजनीति! हाय रे अखबार!
रांची (झारखंड) से प्रकाशित दैनिक रांची एक्सप्रेस के पहले पन्ने का प्रमुख समाचार देखिये. वेशक आपको जितनी आज की गन्दी राजनीति पर तरस आयेगी,उससे कही अधिक अखबार की चाटूकारिता पर.सूत्रो के आधार पर संबाददाता ने एक गैरजमानती वारंट के शिकार विधायक की जगह उसके बाप को ही शिबू सोरेन की सरकार मे मंत्री बनाने का सगूफा छोड रहा है.
