रांची दर्पण डेस्क। राजधानी रांची के अनगड़ा में एक व्यक्ति भीड़ तंत्र का शिकार हुआ। चोरी का आरोप लगाकर एक बार फिर एक व्यक्ति को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया। मामला अनगड़ा प्रखंड अंतर्गत सिरका पंचायत के महेशपुर गांव का है।
खबर है कि मरहूम मजबूर खान 32 वर्षीय पुत्र मुबारक खान को शनिवार की रात लगभग 12 बजे ग्राम सिरका के लोगों ने चोरी का आरोप लगाकर जमकर पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने उसपर चोरी का आरोप लगाया है।
वहीं मृतक के गांव के लोगों ने साजिश के तहत हत्या का आरोप लगाया है। मृतक के गले, हाथ और पैर में चोट के निशान है।
मृतक के परिजनों और ग्रामीणों का कहना है कि गला घोंटकर उसकी हत्या की गई है। देर रात सूचना मिलने के बाद मौके पर प्रखंड प्रमुख अनवर खान भी पहुंचे। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को थाने ले गई।