Home आस-पास सेना द्वारा रेस्क्यू कर छोड़े गए गायों को लेकर ओरमांझी के चकला-डहू...

सेना द्वारा रेस्क्यू कर छोड़े गए गायों को लेकर ओरमांझी के चकला-डहू पंचायत ईलाके में तनाव की स्थिति  

राँची दर्पण ( जलेश महतो )। सेना द्वारा रेस्क्यू कर लाए गए गायों को लेकर ओरमाँझी प्रखंड के चकला-डहू पंचायत ईलाके में तनाव की स्थिति देखने को मिल रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 10 बजे सेना के दो ट्रक वाहन से डहू बरटोली रोड माउंट कार्मेल स्कूल के समीप 100 से अधिक गायों को छोड़ा गया है। दीपा कैंट सेना के जवानों द्वारा विभिन्न ईलाकों से रेस्क्यू कर एकत्रित किया गया था।

बताया जाता है कि छोड़े गए गायों में कईयों को आसपास के गाँव के किसान उसे पालने के लिए अपने घरों में लेकर चले गए। लेकिन इसकी भनक जब ईलाके के मवेशी तस्करों को लगी तो वे किसानों के घर जा धमके और उन गायों पर पर अपना दावा जताने लगे। जिसे किसान लोग मानने को तैयार नहीं हैं।

इधर, अवैध मवेशी कारोबारी एक समुदाय विशेष को किसानों के विरुद्ध भड़का रहे हैं। किसान भी उसी तेवर से डटे हैं। इलाके में तनाव की स्थिति नजर आ रही है। किसी अनहोनी की आशंका से इन्कार नहीं किया जा सकता है। इन सब से स्थानीय पुलिस-प्रशासन बेखबर है।

1 COMMENT

Comments are closed.

Exit mobile version