Home आस-पास चुटूपालू घाटी में अति ज्वलनशील रसायन लदा टैंकर पलटा, बड़ा हादसा टला

चुटूपालू घाटी में अति ज्वलनशील रसायन लदा टैंकर पलटा, बड़ा हादसा टला

राँची दर्पण डेस्क। रांची-रामगढ़ NH 33 पर चुटूपालू घाटी में अति ज्वलनशील रसायन लदा टैंकर के पलट जाने से जाम की स्थिति बन गयी है।

खबरों के मुताबिक ट्रैक्टर को बचाने के चक्कर में यह घटना घटी। घटना के बाद तत्काल वहां दमकल की गाड़ी को भेजा गया है।

फिलहाल रांची-रामगढ़ के बीच एक लाइन को बंद कर दिया गया है। दूसरे लाइन से गाड़ियों की आवाजाही हो रही है।

बताया जाता है कि टैंकर नंबर PB 03 AZ 0937 आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम से अति ज्वलनशील पदार्थ लेकर यूपी जा रहा था। घटना के बाद अति ज्वलनशील रसायन सड़क पर फैल गयी है। इससे बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी हुई है।

 

रांची एसएसपी ऑफिस के क्लर्क को एसीबी ने ₹5000 लेते घूस लेते रंगे हाथ दबोचा

झारखण्ड के ग्रामीण जीवन को प्रदर्शित करने के लिए निवेशकों को मिलेगा यूं प्रोत्साहन

अफ्रीका के माली से राँची पहुंचे प्रवासी मजदूर, सीएम का जताया आभार

मोरहाबादी कालू लामा हत्याकांड में सहयोगी समेत 2 शूटर गिरफ्तार

क्षेत्रीय भाषा अतिक्रमण के विरोध में युवाओं ने की पदयात्रा, लगाए सरकार विरोधी नारे

error: Content is protected !!
Exit mobile version