ओरमांझी (एहसान राजा)। नेहरू युवा केंद्र रांची युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित प्रखंड स्तरीय युवा मंडल खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन ग्रीन गार्डन बनाचीरा मैदान चकला में जेएसएफ क्लब बरतुआ की देखरेख में किया गया।
वहीं, 100 मीटरटर बालक में प्रथम जानीसार अंसारी, द्वितीय संदीप लोहर, तृतीय उपेंद्र गंझू, 200मीटर बालक में प्रथम राजीव महतो, संदीप कुमार महतो, तृतीय संजय कुमार महतो, 400 मीटर बालक में प्रथम रामचंद्र कुमार, द्वितीय संदीप कुमार महतो, तृतीय पींटु पाहन स्थान प्राप्त किया। कबड्डी बालक /बालिका में जे एस आर क्लब बरटोली ने जीता।
सभी विजेताओं को चकला पंचायत के मुखिया वीणा देवी ने खिलाड़ियों को शिल्ड एवं खेल प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।