राँची दर्पण (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क)। कोविड के खिलाफ जंग जारी है। सरकार द्वारा कोरोना महामारी की रोकथाम, बचाव और संक्रमितों के बेहतर इलाज के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
सीएम ने इस सहयोग के लिए आईसीआईसीआई फाउंडेशन का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से हम निश्चित तौर पर कोरोना महामारी पर विजय हासिल करने में कामयाब होंगे।
आईसीआईसीआई बैंक के आईसीआईसीआई फाउंडेशन के द्वारा सीएम की मौजूदगी में 1 एंबुलेंस, 73 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर, 7 वेंटिलेटर, 48 बीआई पीएपी, 6 आईसीयू बेड, 130 ऑक्सी फ्लो मीटर, 750 ऑक्सीमीटर, 1000 आरटीपीसीआर टेस्ट किट्स, 100 निब्यूलाइजर, 18 थर्मल स्कैनर, 50 पीपीई किट एन 95 मास्क, 4 इलेक्ट्रिक सैनिटाइजेशन मशीन, 12 एचएफएनसीएस और 550 एन-95 मास्क शामिल है।
आईसीआईसीआई फाउंडेशन के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम को बताया कि वे राज्य के विभिन्न जिलों के उपायुक्तों और अस्पतालों को कोविड रिलेटेड मेडिकल इक्विपमेंट्स सहयोग के तौर पर दिए हैं। इसमें देवघर जिले को 4 इलेक्ट्रिक सैनिटाइजेशन मशीन, 50 पीपीई किट और दो ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर, गिरिडीह को 2 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर और 500 आरटीपीसीआर किट, बोकारो को 5 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर, लातेहार को 5 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर, गढ़वा को 4 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटेर और 50 ऑक्सीमीटर, हजारीबाग को 500 क्लोथ मास्क, 18 थर्मल स्कैनर और 5 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर, पलामू को 4 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटेर, पश्चिमी सिंहभूम को 4 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर और 100 फ्लो मीटर, पूर्वी सिंहभूम को 1 कोविड एंबुलेंस, ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर और 50 ऑक्सीमीटर, खूंटी को 4 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर, गुमला को 4 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर, 100 ऑक्सीमीटर, 100 निबूलाइजर, 250 एन-95 मास्क, सिमडेगा को 4 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर तथा रांची के पांच निजी अस्पतालों को नौ ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर, 6 वेंटिलेटर, 1 ईसीजी मशीन, 8 बीआई-पीएपी, 6 आईसीयू बेड और अन्य चिकित्सीय उपकरण शामिल हैं।