Sunday, December 3, 2023
अन्य

    ओरमाँझी पुलिस ने 2 शराब तस्कर को दबोचा, 2 लग्जरी कार से बिहार जा रही थी यह बड़ी खेप

    राँची दर्पण (एहसान राजा)। ओरमांझी थाना पुलिस ने दो शराब तस्कर को दबोचते हुए दो कार समेत भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की खेप बरामद किया है।

    ओरमांझी पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि रिंग रोड रांची होते हुए दो छोटी लग्जरी गाड़ी अवैध शराब लेकर बिहार की तरफ जा रही है।

    उक्त सूचना प्राप्त होते ही पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रांची के द्वारा पुलिस उपाधीक्षक सिल्ली के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया।

    गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए ओरमांझी थाना के सामने वाहन जांच प्रारंभ किया गया। जांच के क्रम में दो एस एक्स 4 गाड़ी संख्या जेएच- 09 आर 0187 उजला रंग, एवं जेएच-09 एम 2525 स्लेटी रंग की गाड़ी में क्रमशः 1500 एवं 1400 बोतल (300 एमएल प्रति बोतल) कुल 2900 बोतल अवैध बुलेट देसी शराब जो कार्टून एवं गाड़ी में डाल कर रखा हुआ बरामद किया गया।bihar wine crime in ormanjhi 2

    बरामद शराब से संबंधित वैद्य कागजात की मांग करने पर कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। तत्पश्चात बरामद शराब को विधिवत जब्ती सूची बनाकर जप्त किया गया।

    दोनों गाड़ी का चालक का नाम क्रमशः प्रियतम कुमार पिता अंतू प्रसाद साव, बड़वाईया और सत्येंद्र कुमार ठाकुर साकिन लाली दोनों थाना मनिका, जिला लातेहार को गिरफ्तार किया गया।

    गिरफ्तार उक्त दोनों अपराध कर्मियों द्वारा बताया गया कि रातू रोड स्थित गणेश गोराई के शराब दुकान से बुलेट देशी ब्रांड का शराब गाड़ी में लोड करके औरंगाबाद बिहार ले जा रहे थे।

    ओरमांझी पुलिस ने दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। दोनों आरोपियों को कोरोना जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है।जांच रिपोर्ट आने के बाद दोनों आरोपियों को जेल भेजा जाएगा।

    छापामारी दल के सदस्य चंद्रशेखर आजाद पुलिस उपाधीक्षक सिल्ली, ओरमांझी थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ,संजय दास ,सुधीर कुमार एवं सशस्त्र बल मौजूद थे।

    - Advertisment -

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -
    संबंधित खबरें
    - Advertisment -
    - Advertisment -

    एक नजर

    - Advertisment -
    error: Content is protected !!