Home अपराध जानिए, कौन है पुलिस गिरफ्त में आए रांची हिंसा का मास्टरमाइंड नवाब...

जानिए, कौन है पुलिस गिरफ्त में आए रांची हिंसा का मास्टरमाइंड नवाब चिश्ती

“रांची में शुक्रवार को हिंसा होने के बाद दो लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग जख्मी हो गए। रांची पुलिस इस हिंसा का मास्टरमाइंड नवाब चिश्ती को बता रहें है। जानिए कौन है ये नवाब चिश्ती….

0

रांची दर्पण डेस्क। झारखंड की राजधानी रांची में बीते शुक्रवार को हिंसा होने के बाद दो लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग जख्मी हो गए। कई पुलिसकर्मी भी गंभीर रुप से जख्मी हुए।

The police administration took down the posters of the rioters from the city within hours of ringing whose bellरांची शहर में हिंसी की तैयारी पहले से कर ली गई थी। शहर की हर थाना की पुलिस नवाब चिश्ती को पहचानती है।

नवाब डोरंडा इलाके का रहने वाला है। शहर में बवाल होने के बाद पुलिस ने सबसे पहले उन लोगों का लिस्ट तैयार किया, जो पहले से दंगा कराने के आरोप में जेल जा चुके हैं।

लिस्ट में सबसे पहला नाम नवाब चिश्ती का आया। पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि घटना के दिन राजेंद्र चौक के पास नवाब चिश्ती भीड़ में शामिल था। मेन रोड में हिंसा होने के बाद नवाब घर से फरार हो गया था।

पुलिस ने घरवालों से पूछताछ की तो पता चला कि नवाब कई दिनों से रांची में नहीं है। इसके बाद पुलिस ने सूचना तंत्र को मजबूत किया और नवाब को पकड़ लिया गया।

नवाब को पकड़ने के बाद पूछताछ की गई तो उसने स्पष्ट कहा कि वह घटना से कुछ दिन पहले ही शहर से बाहर चला गया था।

पुलिस ने जब उसे सीसीटीवी फुटेज दिखाया तो उसने कहा कि वह भीड़ में शामिल था। लेकिन उसने भीड़ का उग्र करने का काम नहीं किया है।

पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है उनसे पूछताछ की तो पता चला कि नवाब पिछले कई दिनों से सक्रिय था। उसे जानकारी थी कि शहर में बवाल होगा। पुलिस का कहना है कि नवाब के साथ कई और लोग भी शामिल हैं जो कि इस घटना के मास्टरमाइंड हैं।

पुलिस का कहना है कि नवाब चिश्ती सोशल मीडिया पर वीडियो और संदेश लिखकर धार्मिक उन्माद फैलाने में सक्रिय रहता है।

पुलिस नवाब का फेसबुक अकाउंट समेत सभी सोशल मीडिया पर डाले गए पोस्ट को खंगाल रही है।

पुलिस ने नवाब को वर्ष 2019 में दंगा के दौरान दो लोगों पर चाके से वारकर हत्या करने के प्रयास में जेल भेजा था। इसके अलावा भी वह कई बार जेल जा चुका है। पुलिस इस बिंदू पर जांच कर रही है कि नवाब के संपर्क में कौन कौन लोग थे।

नवाब चिश्ती की गिरफ्तारी के बाद कई फोटो वायरल हुआ है। नवाब को झारखंड के कई बड़े नेताओं के साथ देखा गया है।

झारखंड सरकार के मंत्री हफीजुल हसन, मंत्री बन्ना गुप्ता, झामुमो से राज्यसभा सदस्य महुआ माजी के अलावा राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के साथ नवाब चिश्ती की तस्वीरें भी सामने आई है। इस मामले में पुलिस हर बिंदू पर गंभीरता से जांच कर रही है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version